Hostgator Affiliate Program se paise Kaise kamaye

hostgator-affiliate-program-se-paise-kaise-kamaye?? Affiliate Program के द्वारा online earning करना best option है,

और Hostgator Affiliate Program उनमें से एक अच्छा विकल्प है। Blogging से आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हो किन्तु affiliate program के द्वारा पैसा कमाना एक अच्छा option है।

होस्टगेटर दुनिया की सबसे पॉपुलर webhosting company है, जो की सँन 2002 में Brent Oxley द्वारा शुरू की गई थी।

Hostgator भारत मे ही नही पुरे विश्व मे popular webhosting company में से एक है। यह Shared hosting, VPS hosting, dedicated servers, और managed WordPress hosting प्रदान करती है।

Hostgator की गिनती भारत की top 10 webhosting company में होती है।

सन 2013 में Wikipedia के एक आर्टिकल में बताया गया था की Hostgator ने 9 मिलियन से भी ज्यादा hosting provide कर चुका है, और इसके 4,00,000 से अधिक यूजर बन चुके है।

Hostgator Affiliate Program se paise Kaise kamaye

Hostgator Affiliate Program दूसरे affiliate program की तरह ही है, यहां पर भी आपको hostgator में अपना एफिलिएट एकाउंट बनाकर अपनी affiliate link को शेयर करना होता है,

यहां पर भी आपको affiliate link दो प्रकार से मिलती है, पहली text और banner के रूप में आप अपनी मर्जी के हिसाब से दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते है।

आप affiliate Link के text और banner को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है या फीर आप इसे social media accounts पर भी शेयर कर सकते है।

किंतु आप इस बात का ध्यान रखे अगर आप एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करना चाहते है तो आपके ब्लॉग की साइट पर traffic 1000 visitor per day से अधिक होना चाहिये।

क्योंकि अगर इससे कम विजिटर होते है, तो आप एफिलिएट प्रोग्राम प्रमोट तो कर पाओगे किन्तु आप जितना चाहते है उतनी earning नही कर पयोगे।

अगर social media accounts पर आप एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करना चाहते है तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़े और अपने followers increase करे ताकि आप ज्यादा लोगो को एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करबा पाये और अपनी income का स्रोत बड़ा पाये।

दोस्तो आपको पता ही है, की Hostgator World Wide Webhosting Promote करता है. यह hostgator. com तथा hostgator. in दोनो को सपोर्ट करता है.

अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखते है तो में आपको hostgator. in को promote यानी की आप hostgator affiliate marketing आप india में करे क्योंकि india के यूजर इंडियन करेंसी रुपए(₹) में पेमेंट करना पसंद करते है।

और आप आसानी से यूजर को hostgator की hosting sell कर पयोगे।

अगर कोई भी यूजर आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा होस्टिंग purchase करता है तो वह आसानी से credit card, debit card, internet banking या Bank के द्वारा ट्रांसफर कर सकता है।

Hostgator Affiliate Program से कितना पैसा कमा सकते है??

अगर Hostgator affiliate earning की बात की जाये तो मुझे यकीन है की Hostgator affiliate program के अलाबा ऐसा कोई सा affiliate program है जो Hostgator affiliate program से ज्यादा पैसा देता हो।

होस्टगैटोर के एफिलिएट प्रोग्राम से अच्छी खाशी earning कर सकते है में ऐसा इसलिये नही कह रहा हु की Hostgator एक famous webhosting company है। आप Hostgator की affiliate income को इस तरह से समझ सकते है।

Hostgator affiliate program को दो तरह से प्रमोट करता है एक Hostgator. com जिसमे आपकी कमाई dollar($) में होती है, दूसरा Hostgator.in जिसमे आपकी कमाई रुपए(₹) में होती है।

Hostgator.com के द्वारा आप world के किसी भी यूजर को एफिलिएट प्रोग्राम प्रमोट कर सकते हो किन्तु Hostgator.in में आपका ज्यादा focus इंडिया पर ही रहता है। यहा पर दोनों में कमीशन आपको एक जैसा ही मिलता है।

  • होस्टगैटोर affiliate program में 1 से 5 तक joining पर आपको ₹1250 रुपए मिलते है।
  • 6 से लेकर 10 (Affiliate link द्वारा) signup करवाने पर आपको ₹1650 रुपए मिलते है।
  • 11 से 15 joining करवाने पर ₹2250 रुपए मिलते है।
  • वही 16 से 20 affiliate program join करबाने पर ₹2500 रुपए मिलते है।
  • 21+ करबाने पर ₹3000 रुपए मिलते है।

होस्टगैटोर में आप जिस महीने जितनी ज्यादा sale करेंगे आपको उतना ज्यादा commission मिलता है, और शायद ही ऐसा कोई सा एफिलिएट प्रोग्राम होगा जो इतना पैसा आपको देता होगा। Hostgator affiliate प्रोग्राम से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

Hostgator Affiliate Program किस तरह से काम करता है(How Does Hostgator Affiliate Program Work)

होस्टगैटोर Affiliate Program भी दूसरे Affiliate program की तरह ही काम करता है. यह भी आपको Per Sale के हिसाब से कमीशन देता है। यहा भी आपको दो तरह से आपको ad’s मिलते है पहला banner और दूसरा text के रूप में।

होस्टगैटोर के banner ad को आप अपनी website के header पर लगा सकते है अगर कोई visitor इस बैनर पर क्लिक करता है तो वह hostgator की होस्टिंग प्लान पर पहुँच जाता है और अगर वह यहा से कोई webhosting plan purchase करता है, तो आपको commission मिलता है। किन्तु यह purchase hostgator के cookie duration के दौरान ही होना चाहिए इसके बाद आपको कमीशन नही मिलेगा।

Hostgator affiliate program की cookie 60 days तक ही valid रहती है उसके बाद यह link normal link में convert हो जाती है, इसके बाद आपको दुबारा से नई hostgator affiliate link generate करनी पड़ती है, लेकिन 60 दिन बहुत होते है और दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम में आपको यह cookie सिर्फ 24 घण्टे के लिये ही मिलती है।

Hostgator Affiliate Program को कैसे जॉइन करे??

होस्टगैटोर affiliate प्रोग्राम को Hostgator की official वेबसाइट पर जाकर या यहा click कर आप कुछ simple steps को फॉलो करके जॉइन कर सकते है।

1. पहली स्टेप में Hostgator आपसे कुछ इनफार्मेशन मांगेगा उसको fill करना होगा।

अगर आपका पहले से Hostgator Affiliate Program में एकाउंट है तो आप सीधे Signup बाले button पर क्लिक कर Signup कर सकते है। अगर नही है तो आप नीचे दिख रहे form को fill करके अपना Hostgator affiliate program को join कर सकते है।

  • पहले बाले box में आपको अपना नाम लिखना है लेकिन ध्यान रखे जो आपके PAN Card में नाम है आपको बोहि नाम लिखना है।
  • दूसरे बाले ऑप्शन में आपको अपना Last Name लिखना है जैसा आपके PAN Card में दिया है।
  • उसके बाद आपको अपना Phone Number लिखना है।
  • फीर आपको अपना Email Id लिखना है।
  • आपको next step में आपको अपना Password Create करना होगा और उसे दुबारा से next box में लिखना है Confirm करने के लिये।
  • आपको अगली step में Company का लिखना है जिसमे आप अपनी website का नाम लिख सकते है।
  • Your Website में आप अपनी Website का URL लिखे।
  • Address में आपको अपने Goverment Id Proof पर जो Address है, वह लिखना है।
  • City, State लिखे और Country में आप India सेलेक्ट करे।
  • PIN में अपना zip Code को लिखे जो आपके Area का Pin Code है।
  • Currency में आप INR को select करे अगर आप अपना Commission india की Currency में चाहते है तो।
  • Last में आपको Terms and Condition को क्लिक करे।

कुछ समय बाद आपके पास Hostgator की तरफ से mail आयेगा और आपके Hostgator Affiliate Program के बारे मे बता दिया जायेगा। आपका Affiliate Account बना है या नही।

Hostgator Affiliate Program से income कैसे प्राप्त करे

Hostgator Affiliate Program से आप इनकम बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है, यहा आप अपने Bank Account को लिंक करके सीधे अपने Bank Account में income ले सकते है या फीर आप Paypal का इस्तेमाल करके भी income ले सकते है।

सारांश

Hostgator Affiliate Program के बारे में आप जान ही चुके है की आप कैसे Hostgator Affiliate Program को जॉइन कर सकते है और आप Commission कमा सकते है। अगर यह article आपको अच्छा लगा हो तो आप मुझे Comment करके जरूर बताये।