Amozon affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये

amozon affiliate marketing in hindi?? आप लोगो ने Amozon का नाम तो सुना ही होगा, क्योंकि amozon विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी में से एक है। जब भी हम Amozon और Flipkart की बात करते है, तो हमारा विश्वास और बड़ जाता है और इसके द्वारा हम affiliate merketing को और भी आसानी से प्रमोट कर सकते है। आप सोच रहे है की affiliate marketing क्या है और इससे कैसे पैसे कमाये जा सकते है तो आइये जानते है।

Affiliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप अपनी वेबसाइट या चैनल पर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को promote या sell करते है, तो वह कंपनी आपको commission प्रदान करती है, इसे ही Affiliate Marketing कहते है।

Affiliate marketing के जरिये आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है, और कुछ लोगो ने इसे part time न करते हुये कुछ लोगो ने affiliate marketing को अपने कैरियर के रूप में भी चुना है। आज बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है कोई direct official website पर जाकर शॉपिंग करते है, तो कोई गूगल के द्वारा उस apps में जाकर और कोई link के द्वारा शॉपिंग करते है। में जिस लिंक की बात कर रहा हु वह affiliate link भी हो सकती है।

Amozon Affiliate Marketing क्या है?? और इससे पैसे कैसे कमाये?

Amozon एक e-comerce website है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन प्रोडक्ट ख़रीद और बेच सकते हो, जी हा आपने सही पढ़ा है आप amozon के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को बेच भी सकते हो जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। Amozon ने एफिलिएट मार्केटिंग को सँन, 1996 में शुरू किया था amozon उस टाइम पर सिर्फ books, movies एंड music को प्रमोट करते थे। Amozon affiliate प्रोग्राम के द्वारा 5%-15% तक commission आप earn कर सकते है। लेकिन अभी के टाइम में amozon अनगिनत प्रोडक्ट को प्रमोट करता है आप अपनी वेबसाइट या अपने हिसाब से किसी बजी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। यह commission fixed नही रहता है यह प्रोडक्ट पर depend करता है।

Affiliate marketing और भी बहुत सारी कंपनियां प्रमोट करती है किन्तु amozon affiliate marketing को प्रमोट करने के कुछ फायदे है। जैसे आप amozon के किसी भी प्रोडक्ट की लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर देते है, और कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक कर amozon की official website पर पहुँचता है तो वह अपने आप secure महसुस करता है, उसको fruad होने का ख़तरा नही रहता है क्योंकि amozon एक reputed कंपनी है और लोगो को amozon पर विस्वास भी काफी है।

Amozon Affiliate Program से कितना Commission मिलता है??

यह Amozon affiliate program की category है जिस पर निश्चित commission दिया जाता है। यह commission समय के हिसाब से बदलते रहते है। Festival (तहवार) जैसे समय पर इनका commission बड़ा दिया जाता है|

Product CategoryFixed Advertising rate
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares9℅
Furniture | Outdoors | DIY & Tools9℅
Grocery | Pantry8℅
Home | Baby6℅
Automotive | Lawn & Garden | Sports6℅
Televisions | Computers |Consumer Electronics & Accessories (excl. Data Storage Devices)5℅
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games5℅
Books | Office Products | Industrial & Scientific Products | Pet Products | Toys5%
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes5%
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances5℅
Jewellery (Excluding silver & Gold coins) | Gourmet | Kindle eBooks5℅
Mobile Accessories | Musical Instruments4%
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims2.5%
Data Storage Devices2%
Mobile Phones*1%
Gold & Silver Coins0.2%
All Other Categories
5%

Note :- कुछ नये mobile phone पर 0.5 ℅ निश्चित विज्ञापन शुल्क प्रदान किया जा रहा है।

Xiaomi: Redmi 9, 9A, 9 Power, Note 9, Redmi Note 10 Series

Amozon Affiliate Program इतना पॉपुलर क्यों है??

Amozon online shopping करने के मामले में दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने बाली वेबसाइट में से एक है, इस कारण से अगर कोई यूजर आपके लिंक के द्वारा amozon की वेबसाइट पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट purchase करता है तो वह अपने आपको secure महसूस करता है।

और amozon दुनिया का सबसे बड़ा marketplace होने के कारण यहा आपको अनगिनत प्रोडक्ट मिल जाते है जहाँ आप अपनी पसंद और यूजर के intrest के हिसाब से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो।

Amozon के पास सबसे बड़िया रिपोर्टिंग सिस्टम है जिसके द्वारा आपको पता रहता है कि आप जिस affiliate link को प्रमोट कर रहे है वह link active है या नही। और आप यह भी analyze कर सकते है कि यूजर किस प्रोडक्ट की तरफ ज्यादा रुचि ले रहे है और किस प्रोडक्ट को ज्यादा ख़रीद रहे है आप उस हिसाब से आप अपने बेहतर परिणाम के लिए उचित बदलाव कर सके। आप अपना Bank Account सीधे amozon से link कर सकते है जिससे आप जो भी commission कमाते है बो आपके एकाउंट में trasfer हो जाये।

Amozon कंपनी का एक बड़ा फायदा ये भी अगर कोई यूजर आपकी लिंक के द्वारा कोई प्रोडक्ट ख़रीदता है और वह उस प्रोडक्ट से संतुष्ट नही होता है तो वह सीधे amozon से संपर्क कर इस समस्या का निवारण कर सकता है और वह यूजर आपसे नाराज भी नही होता है।

Amozon Affiliate market से जुड़ने के लीये Account कैसे बनाये??

Amozon affiliate program से जुड़ने से पहले आपको अपना affiliate account बनाना होगा। कुछ साधारण steps को फॉलो करके आप अपना एफिलिएट एकाउंट आसानी से बना सकते है।

  1. उससे पहले आपको अपने मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप, या टेबलेट के द्वारा amozon के एफिलिएट प्रोग्राम में sign up करना होगा आप इस लिंक के द्वारा amozon program मे sign up कर सकते है –https://affiliate-program.amazon.in/

2. Amozon affiliate link को ओपन करने के बाद आपको sign up का button दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। आप इस बात का ध्यान रखे की आप एफिलिएट प्रोग्राम को किस देश मे करना चाहते है अगर आप हिंदी में blog लिखते है, तो में आपको india में ही एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करने का suggest करूँगा।

Sign Up

3. Sign up करने के बाद आपके सामने Sign in का page खुलेगा। अगर आपका पहले से amozon affiliate program का account है तो आप सीधे login कर सकते है अन्यथा आप create new account पर जाकर अपना account create कर सकते है।

How to Create Our Account on Amazon

4. Create account का page ओपन होने के बाद वह आपसे कुछ personal information मांगेगा जैसे की आपका नाम, email-id, और आपको आपका password रखने के लिये बोलेगा आप अपना पासवर्ड कम से कम 6 character का जरूर रखे। password match करने के लिये वह आपसे दो बार आपका पासवर्ड Enter करबायेगा, उसके बाद आप create your amozon account पर क्लिक करके अपना एकाउंट create कर लेंगे।

5. इसके बाद आपको कुछ और additional information fill करना होगा और आपको वह सबमिट करना होगा निचे फॉर्म में आप इसे देख सकते है।

  • आपको first box में Payee Name का बॉक्स दिखाई दे रहा होगा वहा पर आपको आपका नाम लिखना है
  • नीचे दिए गए बॉक्स में आपको Address line 1, Address line 2, Address line 3 में आपको अपना address fill करना है।
  • City बाले बॉक्स में आप कोनसी city से belong करते हो आपको उस city का नाम लिखना है।
  • State, Province, Region में आप किस राज्य के रहने बाले हो उस राज्य का नाम लिखना है।
  • Postal code में आपका पोस्टल कोड लिखना है।
  • Country में आपको india लिखना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
  • Next बाले बॉक्स में वह पहुच रहा है कि जो नंबर आपने प्रोवाइड किया वह आपका ही है या और किसी का है तो आपको वहा पर This payee listed above पर tick करना है।
  • For U.S tax purposes में आपको No select करना है।

6. अब mobile and App list पेज आयेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या app detail डालनी है। जिसमे आप amozon product के बैनर या लिंक को अपने वेबसाइट/ब्लॉग या apps के माध्यम से प्रमोट करेंगे। अगर आपके पास कोई वेबसाइट/ब्लॉग या apps नही है तो आप उसे blank छोड़ दीजिये ओर next बाले option पर क्लिक कर दे।

How to Choose Our Niche

7. नीचे दिया गया पेज प्रोफाइल नाम का है जिसमे आपको आपके niche(पसंद) के हिसाब से आपको प्रोडक्ट चुनना है।

  • पहले बाले बॉक्स में Associate Store ID में आपको अपना नाम डालना होगा।
  • Your Website list में आपको वेबसाइट/ब्लॉग या मोबाइल apps का नाम लिखना है।
  • What are your website or mobile apps about में आपको अपनी website और mobile apps के बारे में बताना है, की आपकी website और mobile apps किस विषय के बारे जानकारी प्रदान करता है।
  • इसके बाद आपको दो category दी गई है उसमें आपको अपनी website के हिसाब से select करना है उसके नीचे आपको product select करना है आप जिस प्रोडक्ट को आप अपने वेबसाइट पर प्रमोट करना चाहते है।
  • लास्ट बाले ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऍप्स के प्रकार को select करना है।

अपनी वेबसाइट पर एड्स कैसे लगाए

8. इसके बाद आपको अपने वेबसाइट/ब्लॉग के traffic और आप उस पर कैसे adds लगाएंगे उस बारे में बताना है।

  • पहले ऑप्शन में How do you drive traffic to your website में आपको यह बताना है की आपकी वेबसाइट पर traffic किस प्रकार से आता है आप नीचे दीये हुए ऑप्शन में से सही ऑप्शन का चुनाव कर सकते है आप इसमे एक से ज्यादा ऑप्शन भी चुन सकते है।
  • अगले ऑप्शन में आपको generate income का है इसमें आपको बताना है, की आप कैसे अपने ब्लॉग से earning करते है। इसमे पहले बाले ऑप्शन में display advertisment और दूसरे ऑप्शन में widgets चुन सकते है।
  • Build link में आप HTML editor चुने और उसके अगले ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट की traffic के बारे में बताना है। आपकी वेबसाइट में monthly में कितने visitor आते है अगर आपकी वेबसाइट अपर एक month में 1000 के लगभग traffic आता है तो आप 501 से 5001 बाले ऑप्शन को select करे।
  • अगले ऑप्शन में आपसे पूछेगा की आपका amozon affiliate program को join करना का मकसद क्या है? उसमें आपको To Monotize my site को चुने।
  • How did you hear about में आप Online search select करे।
  • नीचे बाले बॉक्स में आपको जो character और numbers का combination दिखाई दे रहा है उसे उस बॉक्स में fill करे। उसके बाद contract term को check in करने के बाद finish पर क्लिक करे।

Last Option

9. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको “congrats और आपका name ” दिखाई देगा। और आगे लिखा होगा Amozon affiliate join पर apply करने की प्रक्रिया पुरी कर दी गई है और साथ ही में आपको एक Unique Associate ID भी दी जाएगी। इसी पेज पर अंतिम में आपसे Enter your payment और tax information मांगा जाएगा जिसे आप चाहे तो fill कर सकते है या later पर क्लिक करके बाद में कर सकते है।

Amozon affiliate program की सारी process करने के बाद आपको 24 घण्टे wait करना होगा। उसके बाद आपको amozon की तरफ से एक mail आएगा उसमे आपको बताया जाएगा कि आपका Account Approve हुया है या नही। आपका Account successfully Approved हो जाने के बाद आप कैसे Amozon Affiliate Program के द्वारा समान बेच सकते है उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

Amozon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये??

आपने अपना Amozon affiliate program को join तो कर लिया है, किन्तु अब आप product को sell कैसे करे इसके लिए आप इन steps को फॉलो करके जान सकते है।

  1. किसी भी affiliate product को प्रमोट करने से पहले आप अपने amozon Affiliate Account को sign in करे उसके लिए आप यहा click Here.
  2. यहा पर आप अपना email id और password के द्वारा login कर ले उसके बाद आप Amozon की website पर पहुच जाएंगे उसके बाद आप search बॉक्स में जाकर आप अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट का चुनाब कर सकते है।

3. इसके बाद Product page पर आपको ऊपर की तरफ SiteStripe का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जहा पर Get Link के नीचे Text, Image, और Text+Image के ऑप्शन में किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप affiliate link प्राप्त कर सकते है।

आप इस link को अपनी Website/Blog, Mobile Apps, Social Media पर प्रमोट करके आप Commission कमा सकते है।

सारांश

आज अपने Amozon affiliate marketing in hindi के बारे में जाना में आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर मेरे इस आर्टिकल ने आपकी मदद की हो तो कृपया मुझे Comment करके जरूर बताएं।