Affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाये

affiliate-marketing-kya-hai ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता है, तो मैने सोचा क्यों इसके बारे में लोगो के साथ शेयर किया जाये तो आइये दोस्तो आज हम इस विषय के बारे में सम्पूर्ण चर्चा करेंगे।

आप लोगो को पता ही है कि आज कल सभी लोग ऑनलाइन ख़रीदारी करना पसंद करते है, चाहे हम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बात करे या कपड़ो की खरीदारी, घर मे इस्तेमाल करने जैसी चीजें या अन्य प्रकार की बस्तुएँ सभी चीजो के लिये लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने आजकल पसंद करते है, ऐसे में बहुत सारी कंपनियां है जो हमारी जरूरत के समान उपलब्ध कराती है।

क्या आपको पता है, यह कंपनियों लोगो को घर बैठे पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करती है उनमें से एक एफिलिएट मार्केटिंग भी है, तो आप सोच रहे होंगे कैसे तो में आपको बताता हूं आप अपनी website या ब्लॉग के जरिये कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते है। अव आपके जहन में आ रहा होगा की क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिये अब वेबसाइट बनानी पड़ेगी तो ऐसा जरूरी नही है। आप बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, आइये इसको हम विस्तार में समझते है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (affiliate marketing meaning in hindi)

Affiliate marketing एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जहाँ आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट कोअपनी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट कर सकते है और पैसा कमा सकते है, बो कैसे तो आइये जानते है। यहाँ पर में किसी website या ब्लॉग का जिक्र ज्यादा इसलिए कर रहा हु क्योंकि आपके वेबसाइट पर जितने ज्यादा visitors रहेंगे आपको एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाना उतना आसान रहेगा। approx 5000 visitor per day होने चाहिये अगर इससे कम भी होंगे तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, किन्तु आप उतनी income नही कर पाओगे।

आप जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है या आप कोई ब्लॉग पढ़ते है, तो आपको बहूत सारी कंपनियों का बैनर या पोस्ट दिखाई देता है जब आप उस पर क्लिक करते है, तो आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाते है। और अगर आप वहाँ से ख़रीदारी करते है, तो आपको कमिशन के रूप कुछ पैसे मिलते है इस प्रक्रिया को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

Affiliate Marketing में आपको जो commision मिलता है वह fix नही रहता है, वह depend करता है प्रोडक्ट पर जैसे अगर lifestyle या fashion से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट है तो आपको उस पर ज्यादा कमीशन मिलता है वही जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स है तो वहा आपको कम comission मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है

Affiliate Marketing उन लोगो को जनाने और भी ज्यादा आवश्यक है, जो ऑनलाइन फील्ड से जुड़े हुए है, और अगर आपकी कोई वेबसाइट है या आप ब्लॉग लिखते है तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग start करना चाहते है, तो एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है इसके बारे में आपको जानना और भी जरूरी है।

जब कोई प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी या organization को अपनी sell बढ़ानी होती है, तो वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होता है, जब आप किसी भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन से जुड़ जाते है, तो वह कंपनी या आर्गेनाइजेशन आपको एक लिंक और बैनर प्रदान करती है, आप उस लिंक या बैनर को आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।

Affiliate marketing commision based business होता है, जब आप किसी भी कंपनी या organization के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करते है, क्योंकि आपकी साइट पर काफी visitor आते है तो बहुत लोग जब उस एफिलिएट लिंक या बैनर पर क्लिक करते है तो वह उस कंपनी की official साइट पर पहुँच जाते है, और अगर कोई person वहा से कोई प्रोडक्ट purchase करता है या signup करता है तो वह company या organization आपको commision pay करती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाए

Affiliate marketing में ऐसे बहुत से term होते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए तो आइए जानते है या बारे में ।

एफिलिएट

Affiliate उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति कोई एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके उनके प्रोडक्ट को अपने sources जैसे ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करता है। यह कोई बजी व्यक्ति कर सकता है।

Affiliate marketplace

कुछ ऐसी companies होती है जो अलग – अलग category में affiliate program ऑफर करती है, उन्हें एफिलिएट marketplace कहा जाता है।

एफिलिएट id

यह एक unique id होती है। यह उन्हें मिलती है जो एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन या signup करता है। Affiliate programs के द्वारा हर एक एफिलिएट को एक unique id दी जाती है, जो sales में जानकारी जुटाने में मदद करती है। इस ID के द्वारा आप एफिलिएट एकाउंट में login कर सकते है।

Affiliate Link

यह उस link को कहा जाता है जो affiliates को provide की जाती है। वह इसके द्वारा उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है। visitor इस link पर क्लिक करके ही वह उस product या वेबसाइट पर पहुँचता है जहा वह प्रोडक्ट ख़रीदता है। इन link द्वारा ही affiliate program चलाने बाले sales को track करते है।

Commision

एक succesfull selling हो जाने के बाद जो amount उस blogger को या जो selling (affiliate) कराता है उस जो amount दिया जाता है उसे commision कहा जाता है। यह amount affiliate को प्रत्येक sales के हिसाब से दिया जाता है, यह amount sales का कुछ percentage या पहले से एक निश्चित राशि हो सकती है, जो कि terms and conditions में पहले से mentioned होता है।

Link Clocking

ज्यादातर Affiliate link लंबे और दिखने में अक्सर अजीब होते है, इसके लीये इन link को url shortner की मदद से छोटा किया जाता है, इसे Link Clocking कहते है।

Affiliate manager

कुछ affiliate programs में affiliate की मदद के लिये और उन्हें सही सुझाब के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, इन्हें affiliate manager कहा जाता है।

Payment mode

पेमेंट पाने के तरीके को payment mode कहा जाता है। Affiliate जो प्रोडक्ट sell करता है, वह commision उसे किस मोड में लेना है। Affiliate अलग – अलग mode offer करते है जैसे की – Cheque, wire transfer, paypal इत्यादि।

Payment Threshold

Affiliate marketing में affiliate को तब ही commision मिलता है, जब वह कुछ minimum sales कर ले । जब कुछ minimum sales कर लेता है तब commission एरन करने लायक हो जाता है, ऐसे payment threshold कहा जाता है। अलग – अलग programs की payment threshold की amount अलग – अलग होती है।

Affiliate Marketing कैसे करे – How to start affiliate marketing

अब यह सवाल आता है, की हम एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का प्रमोशन करके sell कर पाये और पैसे कमा पाये इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जुड़ना पड़ेगा तो बो कैसे करे तो आइए जानते है इसके बारे में ।

Blogging

यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है आपके पास आप अपना एक ब्लॉग की वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। बहुत सारे blogger है जो अपनी niche के हिसाब से प्रोडक्ट को प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग करते है और अच्छा खासा पैसा कमाते है।

  1. अपने Niche के हिसाब से आप एफिलिएट प्रोग्राम join कर सकते है और प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।
  2. किसी प्रोडक्ट का review लिखकर उसे प्रमोट कर सकते है।
  3. अपने ब्लॉग viewer को किसी प्रोडक्ट का recommended करके उसे प्रमोट कर सकते है।

Youtube

आपके पास दूसरा सबसे बढ़िया option youtube मिल जाता है क्योंकि यूट्यूब पर काफी लोग अपना समय बिताते हैं और यहा पर आपको अच्छा traffic भी मिल जाता है क्योंकि google के बाद सबसे ज्यादा टाइम लोग यूट्यूब पर ही बिताते हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

  1. जिन चीजो का वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करते है उनका affiliate link आप अपने description box में दे सकते है।
  2. किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिये आप उसका review वीडियो बना सकते है।
  3. Youtuber के लिए प्रोडक्ट recommended कर सकते है।

Facebook page and facebook group

Affiliate marketing यह वह लोग भी कर सकते है जो ज्यादा टाइम फेसबुक अपर बिताते हैं, इसके लिये अगर उनका youtube channel या वह blogger नही भी है तो भी वह facebook page और facebook group बनाकर एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

Whatsapp

आजकल smartphone के जमाने मे सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल तो सभी करते है, तो आप चाहो तो whatsapp का इस्तेमाल करके आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

  1. Affiliate प्रोग्राम join करे।
  2. जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है उनका एक whatsapp ग्रुप बनाये।
  3. Online आने बाली best deal को find करे और उसका affiliate link whatsapp group पर शेयर करे।

Twitter and instagram

आप twitter और instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, क्योंकि twitter और instagram पर आपको अच्छा ट्रैफिक मिल जाता है अगर आपका twitter और instagram account पर अच्छे followers है तो आप affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये

Affiliate marketing करके बहुत से blogger अच्छा पैसा कमा रहे है affiliate मार्केटिंग करने के लिये blogger होना आवश्यक नही है आप सिम्पली किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है और आपने जिस एफिलिएट प्रोग्राम को join किया है उनके द्वारा आपको ads या program का link दिया जाएगा आपको उस लिंक को अपने blog या (आप जिस भी माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है ) वहा पर जाकर आपको वह लिंक देनी होगी। जब कोई visitor आपके ब्लॉग पर आता है और अगर वह उस लिंक को क्लिक करके signup करता है या कोई भी प्रोडक्ट purchase करता है, तो उस कंपनी के द्वारा आपको commission मिलता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमे कैसे पता चलेगा की कोन सी कंपनी affiliate प्रोग्राम offer करती है तो इस सवाल का जबाब यह है की internet पर ऐसी बहुत सी कंपनी है जो affiliate program offer करती है। उनमे से कुछ ऐसी कंपनी है जिनका नाम आपने जरूर सुना ही होगा जैसे Amozon, snapdeal, flipkart, GoDaddy इत्यादि। ऐसी ही बहुत सारी कंपनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम आफर करती है आप सिम्पली signup या register करके आप उन कंपनी से जुड़ सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको कंपनी को कुछ pay भी नही करना होता है।

कोनसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम आफर करती है इसका पता आप गूगल पर search करके भी पता लगा सकते है आप गूगल पर जाइये ओर जिस भी कंपनी का आपको पता लगाना है आप उस कंपनी का नाम लिखकर एफिलिएट लिख दीजिये (उदाहरण – amozon affiliate) अगर वह कंपनी affiliate program offer करती है तो आपको search करने पर उस कंपनी की affiliate link मिल जायेगी। किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले आप terms and conditions जरूर पढ़ें।

Affiliate program से payment कैसे मिलती है

यह अलग – अलग affiliate प्रोग्राम पर depend करता है कि वह अपने affiliates को किस mode का इस्तेमाल करके payment करते है, किन्तु लगभग एफिलिएट प्रोग्राम payment transfer करने के लिये bank transfer और paypal का इस्तेमाल जरूर करते है। Affiliate program में कुछ ऐसे terms use होते है जिनके बिनाह पर affiliates को commission प्रदान किया जाता है।

1 CPM (Cost per 1000 impression)

यह एक amount होता है जो merchant ( यानी की कंपनी के मालिक द्वारा) affiliate (यानी की जो ब्लॉगर उस कंपनी के ads या प्रोडक्ट को प्रमोट करता है) उसके ब्लॉग के पेज पर उस प्रोडक्ट के ads पर 1000 views हुए है तो merchant उस affiliate को commission प्रदान करता है।

2 CPS (Cost पेर sale)

यह amount एफिलिएट को तब मिलता है जब blog का कोई visitor प्रोडक्ट को ख़रीदता है, यह visitor अपर depend करता है जितने ज्यादा visitor प्रोडक्ट को ख़रीदते है ब्लॉगर को उतना commission मिलता है।

3 CPC(Cost per click)

Affiliate के ब्लॉग पर लगाये हुये हर ads, text, banner पर visitor के हर क्लिक पर affiliate को commission मिलता है।

Popular affiliate marketing sites कौन – कौन सी है ?

Internet पर आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां मिल जायेगी जो एफिलिएट प्रोग्राम को चलाती है, लेकिन में आज आपको कुछ ऐसी popular कंपनियों के बारे में बतायूंगा जो आपको अच्छा commission देती है।

किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले आप उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जान ले और अगर आपको नही पता है की कोनसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम को चलाती तो आप google में जाकर उस कंपनी का नाम लिखर उसके आगे affiliate लिख दीजिये अगर बो कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है तो आपको उस कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Terms and conditions) मिल जाएगी।

Best affiliate marketing sites:

  1. Amozon affiliate
  2. Snapdeal affiliate
  3. Clickbank
  4. Flipkart affiliate
  5. ebay
  6. Commission junction

Affiliate marketing की sites को join कैसे करे ?

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को join करना चाहते है तो यह बड़ा ही आसान है आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्रम को जॉइन करने से कुछ simple steps का पालन करके आप पैसे कमा सकते है।

यहा में आपको amozon affiliate market से कैसे जुड़े उसका उदाहरण देकर समझाता हु आपको पहले जिस भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना है जैसे आप amozon एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना चाहते है तो आप उसके एफिलिएट प्रोग्राम के page पर में जाये और signup या register करने अपर आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगेगा जैसे की-

  • Name
  • Address
  • Email id
  • Phone number
  • Pan card detail
  • blog site (जहा आप उसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करेंगे)
  • Payment detail (जहा आप अपनी earning रखना चाहते है)

सभी जानकारी आपके द्वारा सही भरने पर आप register कर लेते है उसके बाद कंपनी आपके ब्लॉग की साइट पर जाकर आपको एक confirmation mail send करती है। Registration करने के बाद जब आप signup करते है तो पके सामने एक dashboard दिखाई देता है वह पर तोको कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देते है आप उनमे से आप अपने niche के हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते है और उसकी लिंक को कॉपी करके आप अपने ब्लॉग में या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

Affiliate marketing से संबंधित अक्सर पूछे जाने बाले सवाल (Frequently Asked Question in hindi)

अक्सर एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े कुछ सवाल लोगो के जहन में आते है और बो इन सवालों का जबाब internet पर ढूंढते है तो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में इतना जानने के बाद कुछ सवाल है जिन्हें आपको पता होना चाहिये तो आइये जानते है।

क्या एक ही या वेबसाइट पर affiliate Marketing और Ad Network जैसे की adsence को use किया जा सकता है ?

जी हा, Affiliate मार्केटिंग और Ad Network का use एक साथ किया जा सकता है। कई लोगो के लिए affiliate marketing मुकाबले ad network income का source ज्यादा है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

ऐसा जरूरी तो नही है, किन्तु फीर भी affiliate marketing से पैसा कमाने के लिये ब्लॉग या वेबसाइट एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यहा पर आपको visitor लाने की जरूरत नही होती है आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर visitor आते रहते है, तो वह यहा से प्रोडक्ट purchase कर सकते है।

Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खाश course इत्यादि करना पड़ता है?

जी नही, एफिलिएट marketing करने के लीये आपको कोई भी कोर्स करने की जरूरत नही होती है। बस आपको affiliate marketing से संभंधित कुछ चीजो की knowledge होना चाहिए। आपको internet पर Affiliate मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल जाता है आप वहा पर भी जाकर इसके बारे में पढ़ सकते है।

क्या Affiliate program join करने के लिए कोई fees लगती है क्या?

लगभग जितनी भी कंपनियां affiliate program को चलाती है, वह प्रायः फ्री ही होती है। अगर कोई भी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिये पैसो की डिमांड करती है तो आप उस कंपनी से बिल्कुल भी न जुड़े क्योंकि सभी एफिलिएट प्रोग्राम free of cost होते है।

क्या सभी Company या organization Affiliate program offer करती है?

यह कह पाना तो कठिन है, की सारी कंपनियां या organization Affiliate marketing offer करती है, किन्तु जितनी भी बड़ी कंपनियां है बो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते है। अगर आपको यह जानने है कि कोनसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है तो simply उस कंपनी का नाम लिखे ओर उसके आगे affiliate लिख दे आपको पता चल जायेगा।

हम एफिलिएट marketing से कितना पैसा कमा सकते है

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रोडक्ट सेल्स कर पाते है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल्स करेंगे आपको उतना commission मिलता है, लेकिन इसके लिये यह जरूरी है की visitor का विस्वास आप पर कितना है।

Affiliate program में payment ठीक से ना आने पर आपको क्या करना चाहिये?

यदि कभी आपकी payment को लेकर कोई दिक्कत आती है तो आपको उस affiliate company के support team में contact करना होगा। क्योंकि कई बार company की policy के चलते affiliate की payment को रोक दिया जाता है, किन्तु आप इस बात से घबराये नही आपकी payment कुछ समय के बाद आपको मिल जाती है।

Affiliate program join करने से पहले इन चीजों का खाश ख्याल रखे

जब भी आप कोई affiliate program को join करना चाहते है या enroll करना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखना चाहिये जैसे –

  • उसमे क्या banner available है।
  • Promotional matter में क्या सुबिधा उपलब्ध है।
  • Affiliate control pannel है या नही।
  • Tax form की जरूरत होती है या नही।
  • Payment method क्या – क्या है।
  • Minimum payout कितनी है।

इन सभी विषय पर जानकारी होने के बाद ही आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बारे में सोच सकते है। इन factors के बारे में जानने के बाद आप decide कर सकते है की आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेच पाएंगे या नही। उदाहरण के लिए अगर आप किसी कंपनी का seasonal प्रोडक्ट select करते है और उसका seasonal payout $1500 है तब आपको decide करना होगा की आप यह target उस season में complete कर पाएंगे या नही। अगर आप यह target acheive कर पाते है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम join कर सकते है नही तो आप इस पर विचार कर सकते है।

सारांश

आपने affiliate marketing से जुड़ी जानकारी मेरे इस आर्टिकल affiliate-marketing-kya-hai से संभंधित जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो कमेंट करके मुझे जरूर बताये।