Blog Kaise Banaye और इससे पैसे कैसे कमाएं 2023 में ?

Blog Kaise Banaye – Blog लिखना और पैसे कमाना आज के समय में और भी आसान हो गया है, क्योंकि आज के समय ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो Internet का इस्तेमाल न करते हो।

ऐसे में आपके पास और भी ज्यादा Oppurtunity मिल जाती है Blogging के जरिये पैसे कमाने के लिये। क्योंकि अगर किसी के मन मे कुछ भी सवाल आता है तो वह सीधा Google पर Search करता है, और सारे सवाल उसको वहा मिल जाते है।

अब ऐसा नही है की जो भी Content हम Google पर Search करते है, वह Google ने पहले से लिख रखे है, ऐसा नही है हम जो भी Google पर Search करते है वह वहुत सारे लोगो ने Google पर वह Article या Content पहले से अपनी Website पर लिखे हुये होते है।

वास्तव में Google एक Intermidiater का काम करता है, हम जो अपनी Website बनाते है, और उस Website पर हम अपना Blog लिखते है तो Google उस Blog को Search Engine के द्वारा लोगो को दिखाता है।

जो लोग भी अपनी Website बनाते है या Blog लिखते है वह अपने Niche(पसंद) के हिसाब से Blog लिखते है, इसके लिये वह जिस भी Topic के बारे में Blog लिखते है, उसकी जानकारी (Knowledge) होना जरूरी होता है।

अगर आप भी Blog लिखना चाहते है तो आप बिल्कुल आज से ही Blogging शुरू कर दीजिये। आप सोचते है कि ब्लॉगिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है तो आप यकीन मानिये आप एक समय के बाद आपकी सोच से ज्यादा पैसे कमायेंग।

ब्लॉग क्या होता है ?

Blogging या Blog की बात करे तो Blog के द्वारा लोग अपने ज्ञान या बिचारो को लोगो के समाने वेबसाइट के रूप में साझा करते है, ब्लॉग एक किसी विशेष प्रकार के विषय को लोगो के साथ ज्ञान को साझा करने का मार्ग है, जिसमे लोग किसी एक विशेष प्रकार के विषय पर अपना ज्ञान साँझा करते है.

अगर हम ब्लॉग को आसान भाषा में समजे तो ब्लॉग के जरिये हम लोगो को महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान करते है, जब कोई व्यक्ति Search Engine या Google पर सर्च करते है तो बहुत सारी जानकारी सामने आती है, यह सारी जानकरी किसी न किसी ब्लॉगर के द्वारा अपनी वेबसाइट पर लिखी हुई होती है.

Internet or Social Media के माध्यम से ब्लॉगर महत्वपूर्ण जानकारी text, video और Image के द्वारा पहुंचाने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है.

ब्लॉग बनाने के लिए टॉपिक का चुनाव कैसे करे ?

Blog Kaise Banaye
Blog Kaise Banaye

दोस्तों, ब्लॉग बनाना आसान है, किन्तु ब्लॉग्गिंग करने से पहले आपको विषय (topic ) का चुनाव करना अतिआवश्यक है क्योकि आप जिस भी विषय पर ब्लॉग बनाने का सोच रहे है, उस विषय की जानकरी आपको होनी चाहिए।

अगर आप किसी भी विषय का चुनाव कर लेते है और उस विषय की आपको जानकारी नहीं है तो आप उस विषय या टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं दे पाएंगे इसके लिए जरुरी है आप उसी विषय या टॉपिक का चुनाव करे जिसके बारे में आपको जानकारी हो और आप लोगो तक वह जानकारी अच्छे से बता सके।

जब आप अपने टॉपिक का चुनाव कर लेते है, उसके बाद आपको कीवर्ड रिसर्च करना होता है आप सोच रहे होंगे कीवर्ड रिसर्च कैसे करे और ये क्या होता है ?? कीवर्ड रिसर्च को हम आसान भाषा में समझे तो जो कुछ भी हम गूगल में सर्च करते है वह कीवर्ड होता है.

आपको बस इसी पर रिसर्च करनी है कोनसे कीवर्ड का Volume कितना है Competition कितना SEO difficulty कितनी High है, अगर आप ब्लॉग्गिंग में Begginer है तो आप Low Competition कीवर्ड को टारगेट कीजिये जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो।

Domain या Web Hosting का चुनाव कैसे करे

डोमेन का नाम और वेबहोस्टिंग ब्लॉग शुरू करने के लिए है पहली स्टेप होती है, Domain का नाम आप कुछ अपने ब्लॉग के कंटेंट के अनुसार रख सकते है, किन्तु आप जो भी आप अपने डोमेन का नाम रखना चाहते है वह Unique होना चाहिए आप किसी के डोमेन का नाम कॉपी ना करे.

Web Hosting आप सोच समझकर Purchase करे क्युकी आपकी वेब होस्टिंग आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट की ऱीढ़ की हड्डी होती है क्युकी आपकी वेबहोस्टिंग ही आपकी वेबसाइट को 24 घंटे सातो दिन काम करनी चाहिए।

Web Hosting के लिए आप Hostinger, Bluehost, HostGator, SiteGround आप इन वेबहोस्टिंग प्लान खरीद सकते है.

ब्लॉग बनाने के लिए किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करे

ब्लॉग बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सरे प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे। जिसमे कुछ प्लेटफॉर्म आपको फ्री सर्विस प्रोवाइड करते है व्ही कुछ प्लेटफॉर्म आपको paid सर्विस प्रोवाइड करते है, किन्तु ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में किये जाने बाले दो प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है।

  1. WordPress
  2. Blogger

WordPress :- अगर ब्लॉग्गिंग की बात करे तो सबसे ज्यादा उपयोग में कीये जाने बाला प्लेटफॉर्म वर्डप्रेस ही है, 70% लोग वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग वेबसाइट या other वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग करते है।

वर्डप्रेस भी आपको दोनों प्रकार की सर्विस प्रोवाइड कराता है wordpress.com और wordpress.org. wordpress.com में यह आपको कुछ ब्लॉग फ्री में लिखने के लिए प्रोवाइड करता है,किन्तु उसके बाद यह आपसे कुछ पैसे चार्ज करता है.

पर में आपको वर्डप्रेस की paid सर्विस का इस्तेमाल करने का सुझाब दूंगा क्युकी यहा पर आपको अपने ब्लॉग को मैनेज करने की और अपनी वेबसाइट को अपने हिसाब से मैनेज करने की सुविधा मिल जाती है।

Blogger :- यहा पर blogger आपको फ्री सर्विस प्रोवाइड करता है जो की google का ही एक product है, किन्तु यहा पर कुछ Blogger के कुछ limitations होते है जिसके कारण से में आपको Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए suggest नहीं करूँगा।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों अगर हम बात करे ब्लॉग्गिंग की तो मोबाइल से ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है बहुत सारे ब्लॉगर जिन्होंने अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मोबाइल से ही शुरू की है, अगर आप भी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आप आज से ही शुरू कर सकते है.

अगर आप ब्लॉग बनाने चाहते है तो गूगल के द्वारा एक फ्री सर्विस Blogger.com सुविधा प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप अपनी ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत कर सकते है. गूगल आपको ब्लॉग बनाने की सुविधा फ्री में प्रदान करता है. यहा पर आपको कोई पैसे लगाने की जरुरत नहीं होती है !

आप वर्डप्रेस का उपयोग करके भी आप अपनी ब्लॉकिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं, किन्तु वर्डप्रेस आपको फ्री सर्विस प्रोवाइड नहीं करता है ऐसे मैं आपको यहां पर डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा!  

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए ?

जैसे किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होती है बैसे ही यहा पर हमें ब्लॉग बनाने के लिए भी कुछ चीजों की आवश्यकता की जरुरत पड़ेगी जो की इस प्रकार से है :-

  • Android Phone
  • Internet Connection
  • Blog Topic (आपका पसंदीदा विषय)
  • Domain
  • Hosting

मेने पहले भी आपको बताया है की अगर आप फ्री में मोबाइल से ब्लॉग बनाने चाहते है तो आप Blooger.com का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरआत कर सकते है, किन्तु ब्लॉगर की फ्री service होने के कारण यहा पर आपको कुछ सुविधाये नहीं मिलेगी!

अगर आप ब्लॉग्गिंग में फ्यूचर बनाना चाहते है और ब्लॉग्गिंग से आप पैसे कमाने चाहते हो तो में आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने की सलाह दूंगा यह पर आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेगे पर यकीन मनाइये आपको ब्लॉगर से अच्छे features मिलेंगे और आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर भी बना सकते है!

आपको अपनी ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत करने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से मैनेज कर पाये!

सारांश

Blog Kaise Banaye यह अपने हमारे इस ब्लॉग में सीखा अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो मेरे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े Click here.

मुझे आशा है की आपको यह Blog Kaise Banaye आपको कुछ महत्पूर्ण जानकारी मिली होगी अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये!