blogging se paise kaise kamaye?? अगर आप Blogging से पैसे कमाने चाहते है तो आपको काफी धैर्य और संयम रखना बहुत आवश्यक है, क्योंकि आप जितना धैर्य और संयम रखेंगे आपको उतना ही फायदा होगा।
अगर आप सोचते है की आप एक दो महीने में 5 से 10 article पब्लिश करने के बाद आपकी income होने शुरु हो जायेगी तो ऐसा बहुत कम होता है, आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिये शुरू में आपको कंसिस्टेंट रहना जरूरी होता है।
आपको शुरुआत में एक महीने में कम से कम 5 से 10 आर्टिकल लिखना जरूरी है क्योंकि आपके जितने ज्यादा आर्टिकल होंगे आपके organic keyword भी उतने ही ज्यादा होंगे और आपके article के Rank करने की possibility भी उतनी ही ज्यादा रहेगी।
Blogging करना या Blog लिखना और पैसे कमाना आसान भी और थोड़ा कठिन भी होता है अगर आपके पास कुछ नई intresting और कुछ नई जानकारी है जो लोगों को पढ़ना पसंद है.
तो आपके Blog के Rank करने की possibility भी उतनी ही होती है, वही अगर आप किसी और के ब्लॉग को पढ़कर और किसी भी ब्लॉग की Copy और Paste करते है तो आप निश्चित ही Rank नही कर पायेंगे और ना ही पैसे कमा पायेंगे।
Blogging करने से पहले आप यह निश्चित कर ले की आपको किस Topic पर Blog लिखना है और आप उस Topic की सम्पूर्ण जानकारी बताये और आप कंसिस्टेंसी बनाये रखे और रोज आप 2-4 घण्टे आप अपनी ब्लॉगिंग site पर दे आप निश्चित ही ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
ब्लॉगिंग क्या है?
अगर आपको किसी भी विषय का अच्छा ज्ञान है और आप लोगो के साथ अपने ज्ञान को सांझा या व्यक्त करना चाहते है तो आप अपनी एक Blogging Site बनाकर लोगो के साथ अपना ज्ञान बाट सकते है इसी को ब्लॉगिंग कहते है।
ब्लॉगिंग करने से पहले आप ऐसे किसी Topic का चुनाव करे जो आपको अच्छे से आता हो या आप उस टॉपिक पर काफी टाइम से काम कर रहे हो या आपको उस चीज का अनुभव है।
ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको पहले किसी एक विषय का चुनाव करना आवश्यक होता है, क्योंकि आपको जिस किसी भी चीज का अच्छा ज्ञान या अनुभव होगा। आप उतने ही अच्छे से लोगो को बता पायेंगे।
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखें उसे कही से कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर नही डालना है।
अगर आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आपकी वेबसाइट और आर्टिकल रैंक नही कर पाएंगे और नाही आप पैसे कमा पाएंगे।
blogging se paise kaise kamaye (2021)
ब्लॉगिंग करके आप बहुत पैसा कमा सकते है, किन्तु अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको शुरुआत में थोड़ा संयम और धैर्य रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता लगेगी।
क्योंकि जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू करेंगे तब आपके पास कोई experience (अनुभव) नही रहेगा।
जैसे – जैसे आप आर्टिकल(ब्लॉग) लिखते जाएंगे आपका अनुभव बड़ता जायेगा आपको आर्टिकल कैसे लिखना है और किस प्रकार से आप अपने आर्टिकल को अच्छे से present (प्रस्तुत) करें।
ये सभी चीजें समझ मे आने लगेगी और इसी के साथ आपके आर्टिकल और वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी हो जायेगी।
अब बात आती है की क्या हम सिर्फ Organic Traffic या Adsense के द्वारा ही पैसे कमा सकते है क्या?? तो ऐसा बिल्कुल नही आप बहित से तरीको से पैसे कमा सकते हो तो चलिये हम उनके बारे में जानते है किन किन तरीको से आप पैसे कमा सकते हो।
1.Google Adsense और दुसरे Ads Monetization से
आप Organic Traffic के अलावा Adsense के द्वारा पैसे कमा सकते है, Internet पर आपको ऐसे बहुत से Ad Network इस्तेमाल करने के लिये मिल जाएंगे।
किन्तु आपको अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिये बेहतर और बड़िया Ad sense का चुनाव करना चाहिये। जो आपको आपके ब्लॉग के अनुसार Ad चलाये और समय पर आपको Pay करता रहे।
- Google Adsense (यह Google के द्वारा ऑफर किया जाता है)
- Media.net
Adsense का Approval लेने के लिये पहले आपको कुछ ब्लॉग लिखना जरूरी होता है, तभी आपको Adsense Approval मिलता है।
Google Adsense या Media.net के Adsense लेने से यह आपके Artical के हिसाब से Ad देते है!
एक बार आपको Adsense का Approval मिल जाने के बाद यह आपकी Website के Traffic के अनुसार आपको पैसे मिलते है।
2. Affiliate Marketing के द्वारा
Affiliate Marketing अभी के समय मे Blogger’s के लिये काफी प्रचलित में है, क्योंकि Affiliate Marketing करना आसान होता है, और आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिं में आपको कुछ Affiliate Program को जॉइन करना होता है, Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद जिस कंपनी का Affiliate program को आप जॉइन करते है उसकी Link या Banner को अपने Blog में लगाना होता है।
अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक कर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो वह कंपनी आपको Commission प्रदान करती है।
अगर आप Affiliate Marketing के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
में कुछ popular Affiliate marketing program के बारे में suggest करता हु अगर आप चाहे तो इन्हें join कर सकते है।
1. Amozon Affiliate Program
Amozon Affiliate Program को जॉइन करने के बाद Amozon आपको एक Unique Link provide कराता है. आपको उस Link को अपने Blog पर लगाना होता है, जिस प्रोडक्ट को आप Recommend कर रहे है।
अगर कोई भी उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको commission मिलता है। Amozon आपको अच्छा कमीशन दे देते है।
2. Hosting Affiliate Program
अगर आप Bloggers है और आप किसी अच्छे Niche पर Blog लिखते है, तो ऐसे में आप कुछ Hosting Provider का Affiliate Program को जॉइन कर सकते है।
और लोगो को उसके Hosting plan के बारे में बता सकते है, आप जिस भी किसी Hosting को प्रमोट कर रहे है, आप उसको लोगो को विस्तार से बात सकते है। और आप अच्छा कमीशन भी कमा सकते है।
3. Blogging Tools Affiliate Promote करके
आप Blogging Tools जैसे की Theme, SEO Tool’s आदि को Recommend करके Affiliate income generate कर सकते है।
इससे आप लोगो को सही जानकारी दे पाएंगे और आप Affiliate Marketing करके आप खुद भी पैसा कमा पयोगे।
3. Sponsord Post के द्वारा
अगर आपकी Blogging Website का Traffic अच्छा है और आपकी site के statistics अच्छे है तो आप Paid Reviews या Sponsord Post के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप किसी भी Post या Website को Sponsored करने के charges अपने हिसाब से ले सकते है।
4. Service Provide देकर
अगर आपके पास ऐसी कोई सी Skills है जिसकी जरूरत दूसरे लोगो को है, ऐसे में आप अपनी Skills को दूसरे लोगो के सांझा कर सकते है।
उदाहरण के लिये, अगर आपको Content Writting, Logo Creation, SEO, Site Optimization आदि, का अच्छा ज्ञान है तो आप दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। Blogging se paise kaise kamaye
और अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर तो इन Services की शुरुआत करना चाहते है, तो आपको अपनी Services की list बना कर अपनी Blog में लगा दीजिये। जहाँ Visitor का ध्यान आसानी से चला जाये।
5. Ebook बेचकर
बहुत से ऐसे Blogger है जो अपनी Expertise और Experience को एक eBook का रूप प्रदान करके उसे आसानी से बेच देते है। Blogging se paise kaise kamaye
आपको अपनी eBook बनाने के लिए कुछ समय लग सकता है, इसके लिए पहले आपको अपनी Expertise को समझना होता है और उसके बाद उसे एक book का रूप प्रदान कर सकते है। Blogging se paise kaise kamaye
आप अपनी eBook को अपने ही platform पर बेच सकते है, या Amozon या किसी अन्य Social Media Platform पर भी बेच सकते है।
6. Direct Advertisment के द्वारा
Adsense अभी के समय मे सबसे ज्यादा popular है, Bloggers के बीच मे इसमें कोई संदेह की बात नही है, किन्तु Adsense में आपको Per Click के पैसे मिलते है।
ऐसे में अगर आप किसी other कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है, तो वह भी आपको अच्छा कमीशन प्रदान करते है।
अगर आपको किसी other कंपनी की advertisment करने को मिलती है , तो आप कुछ Adsense units की जगह पर Direct Ads भी लगा सकते है।
यही आपकी blogging website पॉपुलर है तो ऐसे में काफी अच्छी companies contact करती है, Direct Adverstiment के लिए.
7. Sponsored Social Media Post के द्वारा
अगर आप Social Media का ज्यादा उपयोग करते है और आपकी Following अच्छि है, तो आपको बहुत से Brand मिल सकते है Sponsored करने के लिए.
क्योंकि बहुत से Brands Social Media पर अपने Product को Sponsored करबाने के अच्छे पैसे प्रदान करते है।
आप एक Post और Repost के लिए अच्छे पैसा Charga कर सकते है, किन्तु इसके लिए पहले आपको अपने Social Media Following के ऊपर काम करना होगा और साथ ही में अच्छा engagement भी बनाना होगा।
8. Online Course बेचकर
अभी के समय मे ज्यादातर सभी लोग Online ही पढ़ाई कर पा रहे है, और Online Courses की demand भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में Online Courses बनाना भी काफी आसान हो गया है।
अगर आपको किसी ऐसे किसी Tools या Technalogy की जानकारी है तो आप अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते है
अगर आपका Content लोगो को अच्छा लगता है, तो आप अपना Online Course बनाकर आसानी से बेच सकते है।
9. अपनी Blog बेचकर Blogging se paise kaise kamaye
यदि आपको बनाना आता है, और साथ ही आपको keyword का भी अच्छा Knowledge है जो आप किसी Keyword पर रैंक कर सकते है.
तो आप चाहे तो अपने ब्लॉग को Flippa पर बेच भी सकते है। Flippa एक ऐसा platform है जहाँ पर आप बड़ी आसानी से अपने blog को बेच सकते है.
आपको अपने Blog की Credibility के अनुसार buyers मिलते है. अगर आपके पास Adsense Approved Blog है तब तो आपको इसके लिए अच्छे पैसे भी मिल जाते है.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा लग ही गया होगा की आप Blogging से कितने पैसे कमा सकते है.
लेकिन यह निर्भर करता है की आप किस प्रकार के Blog लिखते है, और आप किस Niche पर Blog लिखते है। आपकी website पर कितना Traffic आता है यह सब Depend करता है आपकी Income पर.
आपको शुरुआती दौर में आपको धैर्य रखने की ज्यादा आवश्यकता होती है, ऐसा नही की आपने Blog लिखना शुरू किया और आपकी Income अगले दिन से ही शुरू हो जाये।
पर एक बार आपकी Site Monetization हो गई अच्छा Traffic आने लगा उसके बाद आपकी income काफी ज्यादा होने लगेगी।
अगर blogging से पैसा और ज्यादा कमाना चाहते है, तो आपको अपनी Income के Multiple स्रोत सोचने होंगे। ऊपर बताये हुए उपायों का भी आप उपयोग कर सकते है.
सारांश
में आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप Blogging शुरू करना चाहते है तो बिल्कुल आज से ही शुरू कर दे क्योंकि आप जितनी जल्दी ब्लॉग लिखना शुरू करेंगे आपको उतनी जल्दी Result मिलेगा।
अगर यह Blog आपको पसंद आया हो तो मुझे Comment Section में Comment करके जरूर बताएं.