कंप्यूटर की विशेषता (Characteristics of computer in Hindi)

Characteristics of computer in Hindi?? अगर बात की जाये तो ऐसा कोई भी ब्यक्ति नही होगा जो की कंप्यूटर से अबगत न हो।

हमारे दैनिक जीवन के किर्याकल्प में कंप्यूटर का रोज इस्तेमाल किया जाता है।

चाहे फीर गेम खेलना हो, या कोई डॉक्यूमेंट फ़ाइल बनानी हो, या फीर मूवी टिकट या रेलवे टिकट बुक करना हो।

सभी जगह पर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है, आज हम ऐसे ही कंप्यूटर की विशेषता के बारे में जानेंगे।

कंप्यूटर की विशेषता

1. गति (speed)

जब हम एक कैलकुलेशन करते है, तो हमे एक से दो मिनट का समय लगता है।

लेकिन बही दूसरी तरफ कंप्यूटर को एक कैलकुलेशन में कुछ सेकंड या यूं कहें की कुछ nenosecond या milisecond के समय मे कर देता है।

कंप्यूटर को गति processor से मिलती है, कंप्यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है।

कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता को प्रति सेकंड, प्रति मिलिसेकंड, प्रति माइक्रो सेकंड, प्रति नेनोसेकंड आदि में मापी जाती है।

2. सटीकता (Accuracy)

अगर कंप्यूटर की accuracy के परिणाम की बात करे तो लगभग हर बार कंप्यूटर सही परिणाम देता है।

किन्तु अगर कंप्यूटर के परिणाम में कुछ त्रुटि आती है, तो वह प्रोग्राम या डेटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है।

कुछ बार कंप्यूटर में virus के मौजूद होने के कारण भी कंप्यूटर के परिणाम में त्रुटि आ जाती है।

3. स्वचलित (automation)

कंप्यूटर को एक बार निर्देश देने पर वह तब तक नही रुख़ता है!

तब तक की वह काम पूर्ण ना हो जाये तब तक वह स्वचलित ही चलता रहता है।

उदारहण के लिये जैसे कंप्यूटर को हमने प्रिंटर से 100 पेज प्रिंट करने का इंस्ट्रक्शन दिया है।

तो कंप्यूटर तब तक नही रुकेगा जब तक कि वह 100 पेज को प्रिंट ना करदे,

कंप्यूटर इंसानो के द्वारा दिये गए इंस्ट्रक्शन और कमांड के द्वारा दिये गये निर्देश पर काम करता है।

कंप्यूटर में निर्देश प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा दिये जाते है, अलग-अलग काम के लिये अलग प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होता है।

4. स्थायी भंडारण क्षमता (permanent storage)

कंप्यूटर में प्रयुक्त मेमोरी डेटा, सूचना, निर्देशो के स्थायी भंडारण के लिये प्रयोग किया जाता है।

चुकी कंप्यूटर में सूचनाये इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संग्रहीत होती है, अतः सूचनायो के समाप्त होने की संभावना नही रहती है।

5. विशाल भंडारण क्षमता (large storage capacity)

कंप्यूटर में दो प्रकार के माध्यम से स्टोरेज क्षमता को मैनेज कर सकते है – internal (आंतरिक) और external (बाह्य)।

कंप्यूटर में internal (आंतरिक) और external (बाह्य) जैसे – (हार्डडिस्क, फ्लॉपीडिस्क, मैग्नेटिक टेप, सीडी रोम, pendrive)

आदि में असीमित डेटा और सूचनायो का समावेश किया जा सकता है।

कंप्यूटर में हम internal (आंतरिक) और external (बाह्य) रूप से कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता को और भी बड़ा सकते है।

6. भंडारित सूचनायो को तीव्रगति से प्राप्त करना (fast retrieval)

कंप्यूटर की मदद से भंडारित सुचानायो में जरूरी सूचनायो को हम कुछ ही सेकंड में निकाल सकते है।

यह काम RAM ( Random Access Memory ) के द्वारा और भी आसान हो गया है।

सूचनायो का समावेश करना और सूचनायो को कुछ ही सेकंड में यूजर के सामने उपस्थित हो जाना ये सिर्फ कंप्यूटर के द्वारा ही संभव है।

7. जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick decision)

कंप्यूटर परस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गये निर्देशो के आधार पर तीव्र से निर्णय लेने की क्षमता से करता है।

8. विविधता (Versatility)

कंप्यूटर की मदद विभिन्न प्रकार के कार्य करना संभव है, आधुनिक कंप्यूटर में हम एक ही टाइम पर multiple कार्य कर सकते है।

यानी की हम एक ही टाइम पर दूसरे काम आसानी से कर सकते है।

9. पुनरावृति (Repetition)

कंप्यूटर एक ही कार्य को बार – बार या एक से ज्यादा बार कर सकता है।

कंप्यूटर को आदेश देकर हम एक ही प्रकार का कार्य बार – बार विशेषनियता और तीब्रता से करवा सकते है।

यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, बह बिना किसी थकान और इरिटेशन के बिना वह एक ही काम को बार बार कर सकता है।

10. स्फूर्ति (Agility)

कंप्यूटर एक मशीन होने के कारण से यह मानवीय दोषो से रहित है, कंप्यूटर में थकान और बोरियत जैसी कोई समस्या नही होती है।

यह हर बार अपने काम को उतनी ही तेजी और जल्दी करके देता है।

11. गोपनियता (Secrecy)

पासवर्ड के द्वारा हम कंप्यूटर के प्रोग्राम या फ़ाइल को गोपनीय बना सकते है।

पासवर्ड के प्रोयोग से कंप्यूटर में रखे डेटा, फ़ाइल और प्रोग्राम को बही देख या बदल सकता है जिसको पासवर्ड पता हो।

कंप्यूटर में पासवर्ड की मदद से हम अपनी आबश्यक चीजो को गोपनीय रख सकते है।

12. एकरूपता (Uniformity of work)

बार – बार और लगातार एक ही काम करने के बाबजुद कंप्यूटर के कार्य करने की गुणवत्ता में कोई भी प्रभाव नही पड़ता है।