Computer kitne prakar ke hote hai (हिंदी में)

Computer kitne prakar ke hote hai हिंदी में कंप्यूटर के प्रकार की बात करे तो कंप्यूटर को तीन प्रकार में बिभाजित किया गया है, लेकिन एक और प्रकार जोड़ा गया है, जिन्हें अलग-अलग चीजो के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

तो आइये जानते है computer kitne prakar ke hote hai हिंदी में

Table of content

1.अनुप्रयोग (application) के आधार पर
2.उद्देश्य (purpose) केे आधार पर
3.आकर (size) के आधार पर
4.आधुनिकता (modernity) के आधार पर

कम्प्यूटर के प्रकार – Types of Computer in Hindi

  • अनुप्रयोग (application) के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार
    • Analog Computer
    • Digital Computer
    • Hybrid Computer
  • उद्देश्य (purpose) के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार
    • General Purpose Computer
    • Special Purpose Computer
  • आकार (size) के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार
    • Micro Computer
    • Workstation
    • Mini Computer
    • Mainframe Computer
    • Supercomputer
  • आधुनिकता (modernity) के आधार प
  • Smartphone
  • Wearables
  • Game console
  • TVs

• अनुप्रयोग (application) के आधार पर

1. Analog computer

Analog computer एक ऐसा कंप्यूटर है जो आकड़ो की एक भौतिक मात्रा जैसे की – ( तापमान, ऊंचाई, लंबाई, दाब) आदि चीजो को दर्शाता है, यह आकड़े सतत परिवर्तित होते रहते है।

यह कंप्यूटर डेटा स्टोर नही करता है, मतलब अपने एक बार जो डेटा दिया है वह एनालॉग कंप्यूटर स्टोर नही करता है।

उदारहण के तोर पर थर्मामीटर आपने एक बार आपना बुखार का तापमान मापा और दूसरी बार आप चेक करोगे तो।

वह अलग तापमान प्रदर्शित करेगा यानी की वह पुराना डेटा स्टोर नही करता है।

इस computer की कार्यक्षमता तेज होती है, इस कंप्यूटर का परिणाम हमे ग्राफ आदि के रूप में प्राप्त होता है। यह कंप्यूटर आकड़े स्टोर नही करता है।

Analog computer का उपयोग तकनीकी, विज्ञान, शिक्षा आदि के उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है , इसका इस्तेमाल घर, ऑफीस के कामो के लिए उपयोग नही किया जाता है।

उदारण – के लिए थर्मामीटर, एनालॉग घड़ी, ओडोमीटर, बोल्टमीटर, पैट्रोल पंप पर लगा मीटर आदि।

2. Digital computer

वह कंप्यूटर जो सूचनयो को अंकीय रूप में प्रोसेस करता हो उसे digital computer कहते है, यह analog computer से भिन्न होता है।

Digital computer सूचनयो को अंकीय रूप में दर्शाने के लिए बाइनरी नंबर (0,1) का इस्तेमाल करता है। यह कंप्यूटर analog computer की गति की तुलना में धीमा किन्तु सुद्ध परिणाम देता है।

Digital computer गणितिय तथा तार्किये कार्य करने में सक्षम होता है जैसे कि calculator.

आप इमेज को देखकर सोच रहे होंगे कि ये PLC’s क्या है और ये standard PCs ओर industrial PCs क्या है तो आइये जानते है इनके बारे में –

PLC’s

PLC’s का पूरा नाम Programmable logic controller or program controller होता है, अब ये काम कैसे करता है और इसका क्या फायदा है तो आइये जानते है –

PLC एक डिजीटल कंप्यूटर है जिसका उपयोग electromechanical process को automatic करने के लिए किया जाता है।

PLC’s का ज्यादातर इस्तेमाल कारखानों/ company, उद्योगो में auto line का उपयोग मशीन कंट्रोल,

automatic belt, automatic light controlling आदि चीजो में PLC’s का इस्तेमाल किया जाता है।

एक सामान्य कंप्यूटर से विपरीत, PLC को कई input और output system, विस्तृत तापमान रेन्ज, इलेक्ट्रिक noise के लिये प्रतिरक्षा, ओर कंपन प्रतिरोध के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मशीन के संचालन को नियंत्रित करने बाले कार्यक्रम को आम तौर पर स्तिथ बैटरी संचालित memory में save होते है।

Compact PLC

इसमे I/O modules और बाहरी I/O cards की निश्चित संख्या होती है। ओर इसमे मॉड्यूल्स को विस्तार करने की क्षमता नही होती है। प्रत्येक Input/Output modules निर्माता कंपनी के द्वारा तय किये जाते है।

3. Hybrid computer

यह कंप्यूटर एक Analog computer ओर एक Digital computer दोनों कंप्यूटर की बिशेषताये लिए होता है, hybrid computer दोनों कंप्यूटर से तेज और परिणाम में शुद्ध होता है।

Digital computer एक नियंत्रक तथा अंकीय कार्य करता है बही एनालॉग कंप्यूटर समस्यों को हल करता है।

इस कंप्यूटर का प्रयोग जटिल गणितिय समीकरण वैज्ञानिक गड़ना और रक्षा आदि के क्षेत्रों में किया जाता है।

उदहारण के तौर पर जैसे की – Petrol Pump Machine, Speedometer आदि Hybrid Computer के आसान उदाहरण हैं.

2.उद्देश्य (purpose) केे आधार पर

1. General purpose computer

जैसा कि आपको नाम से ही समज आ रहा होगा की जनरल purpose कंप्यूटर का उपयोग हम अपने जीवन के कार्यकलाप के लिए इस्तेमाल करते है, general purpose computer अन्य कई कार्यकलाप करने में निपुड़ होता है।

जैसे की हम उस पर हम अपने ऑफीस के काम के लिए उपयोग करे या फीर शोध पत्र लिख सकते है, कार्यालय का बजट बना सकते है, व्यवसाय की बिक्री का चार्ट आदि कार्य एक ही मशीन द्वारा कर सकते है. Desktop, notebook, laptop आदि सब जनरल purpose computer है.

2. Special purpose computer

स्पेशल कंप्यूटर जनरल purpose कंप्यूटर से भिन्न होते है, किन्तु यह जनरल purpose कंप्यूटर से तेज होते है. यह कंप्यूटर को एक ही कार्य करने के लिए बनाया जाता है।

ये कंप्यूटर सामान्य तौर पर मौसम की भविष्यवाणी करने में परिवहन नियंत्रण आदि में उपयोग किया जाता है।

3. आकर ( size ) के आधार पर

Micro computer

Micro computer आज के टाइम का सबसे ज्यादा तेजी से उपयोग में किया जाने बाला उपकरण है, माइक्रो कंप्यूटर का उपयोग सामान्य तौर पर ऑफीस के काम, शिक्षा, मनोरंजन, आदि के लिए विकसीत किया गया है.

यह कंप्यूटर सभी कंप्यूटर से आकर में बढ़े छोटे और सस्ते ओर हल्के होते है, PCs, laptop, notebook, PDAs (personal digital assistants) आदि माइक्रो कंप्यूटर होते है।

Workstation

एक ऐसा कंप्यूटर जो किसी network से जुड़ा होता है , उसे workstation कहते है।

यह एक स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क से जुड़े होते है और multiuser ऑपरेटिंग सिस्टम चलाते है.

यह कंप्यूटर micro computer से बहुत तेज और क्षमता बान होते है।

Mini computer

मिनी कंप्यूटर का आकार माइक्रो कंप्यूटर और मेनफ़्रेम कंप्यूटर के बीच का होता है, mini computer को किसी एक ब्यक्ति प्रधान के लिए नही बनाया जाता है.

यह कंप्यूटर का प्रयोग छोटे बिज़नेस, कंप्यूटर सेंटर आदि में उपयोग किया जाता है।

मिनी कंप्यूटर का ज्यादातर उपयोग Database management, file handling, Business transaction processing आदि कामो में किया जाता है।

मिनी कंप्यूटर को mid range server भी कहा जाता है क्योंकि यह network का एक भाग माना जाता है।

Mainframe computer

Main frame कंप्यूटर का प्रयोग बढ़ी जगहो पर किया जाता है जैसे की बड़ी कंपनियों में बैंक और सरकारी कामो में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमे डेटा स्टोर कैपेसिटी अधिक होती है, इनमे अधिक मात्रा के डेटा पर त्रिबता से प्रोसेस करने की क्षमता होती है।

यह 24 घण्टे काम कर सकते है और एक साथ सैकड़ो यूजर एक साथ उपयोग कर सकते है।

Super computer

मानव द्वारा निर्मित कंप्यूटर में से सुपर कंप्यूटर अभी तक का सबसे तेज और शाक्तिशाली ओर क्षमतावान कंप्यूटर है, यह आकर में बहुत बड़े और ख़र्चीले होते है।

इनका उपयोग बढ़े संघठनो द्वारा शोध कार्य, मौसम की भविष्यवाणी, तकनीक आदि कार्यों में होता है.

भारत ने पहला सुपर कंप्यूटर PARAM-8000 सन 1991 में बनाया था।

परम कंप्यूटर को भारत सरकार की एक संस्था C-DAC ने विकसित किया था। भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर में mihir ओर Pratyush है।

आधुनिकता (modernity) के आधार पर

Smartphone

आजकल उपयोग किये जाने बाले मोबाइल फ़ोन्स भी कंप्यूटर का ही एक रूप है , इनके द्वारा हम गेम खेल सकते है , डॉक्युमेंट फ़ाइल बना सकते है , कैलकुलेशन कर सकते है, डेटा मैनेज आदि कई सारे काम हम स्मार्टफोन्स में कर सकते है।

Wearables

Wearables का मतलब होता है जो पहने योग्य हो अर्थात उपकरण जिन्हे शरीर के किसी अंग विशेष पर पहना जा सके खासकर हाथ में. 

ये किसी एक विशेष कार्य के लिए बनाए जाते है जैसे – Smart watches, fitness tracker आदि wearables computer है।

Game console

गेम कंसोल एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर होता है जिसका उपयोग tv पर वीडियो गेम खेलने के लिए उपयोग किया जाता है।

जैसे की – play station, Xbox आदि।

TVs

हम TV को भी computer का एक हिस्सा मान सकते है,

Because हम आजकल TV के द्वारा ऑनलाइन प्रोडक्ट परचेस कर सकते है।

लाइव streaming कर सकते है।

सारांश

दोस्तो में आशा करता हु की ये article computer kitne prakar ke hote hai (हिंदी में ) आपको सम्पूर्ण जानकरी मिली होगी।

ओर अगर दोस्तो आपको ये article पसंद आया हो तो comment करके जरूर बताएं।

और कंप्यूटर से जुड़ी बातो के बारे में जानने के लिए click kare.