डिजिटल मार्केटिंग क्या है?? आइये जाने (हिंदी में)

Digital marketing kya hai: डिजिटल मार्केटिंग आज के युग में सबसे ज्यादा उपयोग किया जानेे वाला साधन बन गया है। ये डिजिटल मार्केटिंग ने हर इंसान के जीवन को सरल बना दिया है।

अगर हम बात करे ऑनलाइन शॉपिंग की या फीर ऑनलाइन रेल्वे या मूवी टिकट, बिल पेमेन्ट, online transaction या बड़े से बड़े या फीर छोटे से छोटे काम को हम ऑनलाइन द्वारा मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कर सकगे है।

हर चीज आज ऑनलाइन उपलब्ध है, कोई सा भी प्रोडक्ट या सामान लेने से पहले हम ऑनलाइन से तुलना करते है।

और सही है भी जब आपके पास ऑनलाइन सारी चीजे उपलब्ध है, तो फीर हम कही और क्यों जाये।

तो आइये हम डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी बातो को जानते है इस आर्टिकल में और डिजिटल मार्केटिंग से हम।

क्या क्या फायदे उठा सकते है जानते है हम इस आर्टिकल में ।

डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ क्या है –

अगर हम डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ समझने की कोसिस करे तो बड़ा ही आसान है।

डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दो से मिलकर बना है डिजिटल ओर मार्केटिंग।

डिजिटल का तात्पर्य internet से है और मार्केटिंग का तात्पर्य विज्ञापन से।

यानी की आप आप इंटरनेट के द्वारा आप adevertisment कर सकते हो।

डिजिटल मार्केटिंग का चलन 1980 के दशक में ज्यादा नही था।

पर संन 1990 के बाद से लोगो ने इसका उपयोग करना चालू कीया।

या ऐसा कह सकते है की लोगो ने इंटरनेट का उपयोग ज्यादा करना चालू किया उसके बाद से डिजिटल मार्केटिंग ने अपना सिक्का जमाया।

डिजिटल मार्केटिंग ने लोगों के जीवन को आसान बनाया साथ ही रोजगार का भी जरिया बना।

जैसे की आप गर बैठे अपने सारे काम कर सकते हो internet, mobile, laptop, desktop, tablet, आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा।

चाहे फीर आपको bill payment, shopping, online railway, movie ticket booking, ऑनलाइन ट्रांसक्शन आदि।

सब कार्यकल्पा आप डिजिट मार्केटिंग के उपयोग से कर सकते है।

क्योंकि आज के टाइम में ऐसा कोई इंसान नही होगा जो की इंटरनेट का उपयोग न करता हो।

ऐसे में जो कम्पनीया है बो डिजिटल मार्केटिंग को अपना रहे है, और कम्पनी ही नही लोगो ने भी डिजिटल मार्केटिंग को अपनाया है।

अगर हम मार्केटिंग की बात करे तो कम्पनी अपने प्रोडक्ट का advertismnet internet पर असानी से कर सकते है।

और डिजिटल मार्केटिंग की मदद से लोगो के पास एक ही प्रकार के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हो जाते है, जिससे लोग अपनी पसंद के अनुसार चीजे ख़रीद सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग इतना जरूरी क्यों है??

अगर हम बात करे डिजिटल मार्केटिंग की तो आज के टाइम में इतना जरूरी क्यों है।

क्योंकि आज के टाइम में किसी के पास भी समय नही है हर इंसान अपने कामो में ब्यस्त है।

अगर आपको किसी से मिलना है तो उसके पास समय नही है ऐसे में डिजिटल मीडिया ही एक माध्यम बचता है।

जिसके द्वारा आप अपने मित्रों, रिस्तेदारो से बात कर सकते हो और आप अपना और उनका कीमती समय ब्यतीत कर सकते है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से आप video calling, phone calls कर सकते है।

और एक टाइम पर एक से ज्यादा लोगो से बात सकते है video/phone conferencing के द्वारा।

और अगर हम कुछ और पहलु देखे डिजिटल मार्केटिंग के तो बो इस प्रकार से है –

डिजिटल मार्केटिंग आपको अनगिनित सोर्स ऑफ इनफार्मेशन प्रदान करती है।

जिसके द्वारा आप अपने niche ओर need के अनुसार किसी भी चीज का चुनाब कर सकते हो।

चाहे फीर हम बात कर ले shopping, entertainment, Business, और भी कई प्रकार की चीजें।

जिससे आप कम्पनी और मार्केट की तुलना कर सकते है, और आप डिजिटल मार्केटिंग की मदद से इसका फायदा उठा सकते है।

डिजिटल मर्केटिंग आपके बिज़नेस की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है।

ब्यापारी कम समय मे ज्यादा लोगो से जुड़ सकता है और ब्यापारी अपने प्रोडक्ट की खूबियां आशानी से लोगों को बता सकता है।

बर्तमान समय मे डिजिटल मार्केटिंग की बढ़ती मांग

आपको पता ही है की आज के समय मे कोई भी इंसान internet से अछूता नही है।

ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग करना और भी आसान हो गया है, पहले के समय मे एक बिज़नेस मैन को अपना प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए काफी पैसा और समय ख़र्च करना पड़ता था।

पहले के समय मे business men अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग विज्ञापन, अखबार, पोस्टर की मदद से करते थे।

उसके बाद लोग देखते थे फीर ख़रीदते थे इसमे समय काफी लगता था। और ब्यापारी को पैसा भी काफी ख़र्च करना पड़ता था।

किन्तु अभी के समय मे आप internet, यूट्यूब, facebbok, twitter, instagram आदि डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से लोगो से जुड़ सकते है।

और इनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार आशानी से कर सकते हो।

और मार्केटिंग में लोगो का बिस्वास जितना बहुत जरूरी है, अपके प्रोडक्ट की वैल्यू तभी बड़ती है जब लोग आपके प्रोडक्ट पर बिस्वास करे और ख़रीदे।

जब तक आप लोगो का विस्वास नही जीत ले तब तक लोग आपका प्रोडक्ट नही ख़रीदते है, जो की पहले के समय मे काफी मुश्किल था।

और पहले के समय मे आप कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ नही पा रहे थे।

किन्तु अभी के समय मे आप कम से कम समय मे आप लोगो से जुड़ सकते हो और अपने प्रोडक्ट की विशेषताये बता सकते है।

और कम पैसो और समय में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिये हमारे पास एकमात्र विकल्प है internet। इसके द्वारा ही हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है।

अब हम जानेंगे की डिजिटल मार्केटिंग कीस प्रकार से कर सकते है, और जल्दी ग्रोथ कैसे करे।

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या SEO

इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को रैंक करबा सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग आपसे जुडते है।

SEO आपकी वेबसाइट को टॉप पर लाने में मदद करता है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट की वैल्यू बड़ा सकते है।

तो आप SEO का इस्तेमाल करे और वेबसाइट को रैंक कराये।

2. सोशल मीडिया

सोशल मीडिया एक से ज्यादा एप्लीकेशन/वेबसाइट का मिश्रणन होता है जैसे की facebook, instgram, youtube, twitter, linkdin।

इनके द्वार आप अपने विचार लोगो के सामने रख सकते है, और लाखों करोड़ों लोगों से जुड़ सकते है।

आपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कुछ अंतराल में विज्ञापन देखे होंगे जो की विज्ञापन के लिए कारगर साबित होते है।

3. ईमेल मार्केटिंग

किसी भी कंपनी के द्वारा अपना उत्पाद लोगो तक ईमेल के द्वार पहुचाना ईमेल मार्केटिंग कहलाता है।

ईमेल मार्केटिंग का मुख्य उद्देस्य लोगो के साथ जुड़े रहने और कंपनी के ऑफर और डिस्काउंट लोगो तक पहुचाना होता है।

4. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल एक ऐसा माध्य्म है जिसके द्वारा उत्पादक अपने उत्पाद का संछिप्त बर्णन कर सकते है।

उत्पादक वीडियो बनाकर अपने उत्पाद की विशेषताये बता सकते है और काफी लोगो को एक ही स्थान पर जोड़ सकते है।

यूट्यूब चैनल से एक फायदा यह भी हो जाता की लोग अपना विचार भी ब्यक्त कर सकते है।

अगर किसी इंसान को कोई सा उत्पाद पसंद नही आता है तो बो संछिप्त में बता सकता है।

यानी कि लोग अपना मत अच्छा या बुरा दोनों सांझा कर सकते है, जिससे की उत्पादक को अपने उत्पाद की कमी और गुड़बत्ता दोनों पता चल जाती है।

5. एफिलिएट मार्केटिंग

वेबसाइट, ब्लॉग, या लिंक के द्वारा जो उत्पाद को बेचा जाता है उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

एफिलिएट मार्केटिंग मे एक लिंक बनाते है जिसके द्वारा आप किसी भी कंपनी का उत्पाद बेच सकते हो।

और आप जिस कंपनी का उत्पाद बेंचते हो बो कंपनी आपको कॉमिशन प्रदान करती है, इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

6. पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग या PPC मार्केटिंग

जिस विज्ञापान को देखने के लिये आपको भुगतान करना पड़ता है, उसे ही पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग कहते है।

यह नाम से ही स्पष्ट हो रहा है की अगर कोई ब्यक्ति इस पर सलीक करता है तो पैसे कटते है।

यह विज्ञापन बीच-बीच में आते रहते है, यह भी डिजिटल मार्केटिंग का एक प्रकार है।

7. ऍप्स मार्केटिंग

इंटरनेट के द्वारा अलग-अलग ऍप्स बनाकर लोगो तक पहुचाना और उत्पाद का प्रचार करना ऍप्स मार्केटिंग कहलाता है।

बड़ी-बड़ी कंपनिया ऍप्स मार्केटिंग का ज्यादा इस्तेमाल करती है, उनके उत्पाद का प्रचार करने के लिये।

ऍप्स मार्केटिंग के द्वारा लोगो को ज्यादा मात्रा में जोड़ा जा सकता है, यह डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छा उपाय है।

8. ब्लॉगिंग

आप ब्लॉगिंग के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग में कदम रख सकते है, क्योंकि बहुत से लोगो ने सुरुआत ब्लॉगिंग के द्वारा ही की है।

ब्लॉगिंग आपको सीखने और सिखाने दोनो का काम करती है, और आपको डिजिटल मार्केटिंग में काफी हद तक मदद करती है।

डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता

वेबसाइट ट्रैफिक – ज्यादातर लोग internet पर ही बिताते हैं, तो आप पता लगा सकते है।

कीस वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक है, आप उस वेबसाइट पर आपका विज्ञापन लगा सकते है।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपका विज्ञापन देखे और आपका उत्पाद ख़रीदे।

Market analyzing – इसके द्वारा हम पता कर सकते है की लोगो को कीस उत्पाद या बस्तु में रुचि है।

और लोगो को किस प्रकार के विज्ञापन पसंद आ रहे है, ये सब जानने के लिये एक विशेष प्रकार के टूल की आबश्यकता होती है।

Market analayzing बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको पता चलता है, की लोगो को क्या पसंद आ रहा है।

आप उनकी पसंद को मध्यनजर रखते हुये उन्हें उसी प्रकार के उत्पाद दिखाये।

इससे customer आपके विज्ञापन के द्वारा आपका ही उत्पाद ख़रीदेगा।

सारांश

डिजिटल मार्केटिंग अभी के समय मे सबसे तेजी से ब्यापार को बड़ाने के लिये बड़ा कारगर है।

आप ब्यापार के साथ साथ आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो comment करके जरूर बतायेगा।