Flipkart Affiliate program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये

Flipkart Affiliate program क्या है ?? Flipkart.com एक e-commerce website है, जहा आप electronic gadgets और books तथा और भी बहुत सारी चीजें बेचने बाली website है।

Flipkart की स्थापना सँन 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र सचिन बंसल तथा बिन्नी बंसल द्वारा की गई थी। जब हम Flipkart और Amozon जैसी e-commerce website का नाम सुनते है, तो हम ऑनलाइन shopping के बारे में सोचने लगते है!

क्योंकि अभी के समय मे सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे है। और जब online shopping की बात आती है तो लोगो के मन मे सबसे पहले Flipkart और Amozon website का नाम पहले आता है। क्या आपको पता है की आप Flipkart से shopping करने के अलाबा आप इससे पैसे भी कमा सकते है,

तो यह सच है flipkart के निर्माता सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने affiliate program को शामिल किया जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति flipkart के product को अपने माध्यम से बेचकर commission (पैसा) कमा सकते है। इसके लिये user के पास website, blog, youtube channel या social media accounts होना जरूरी है।

Flipkart Affiliate program kya hai (What is flipkart affiliate program)

Flipkart affiliate program में आपको फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को आपको प्रमोट करना होगा उसके बदले Flipkart आपको प्रोडक्ट का कुछ % (percent) commission देता है, इसे Flipkart affiliate program कहा जाता है।

आप flipkart affiliate program के मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को कही भी प्रमोट कर सकते है जैसे की आप अपनी website, blog, social media accounts, या अन्य किसी भी प्रकार के network द्वारा।

जब आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करते है तो फ्लिपकार्ट के द्वारा आपको एफिलिएट link या banner मिलता है जिसे आपको अपनी website/blog, facebook page, twitter, instagram, whatsapp group या अन्य social media प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है।

और जब उस link के द्वारा जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो आपको flipkart उस product का कुछ percent commission मिलता है।

फ्लिपकार्ट एफिलिएट एकाउंट कैसे बनाये( How to Create Flipkart Affiliate Account)

  1. Flipkart affiliate account बनाने के लिए आप इस https://affiliatec.flipkart. com/ पर क्लिक कर सकते है। या फीर आप google serach box में जाकर Flipkart affiliate program लिखकर search कर सकते है।

अगर आपका पहले से Flipakrt affiliate account है, तो आप simply login कर सकते है और अगर नही है तो JOIN NOW FOR FREE पर क्लिक करके affiliate program join कर सकते है।

2. दूसरी स्टेप में आपके सामने registration form ओपन होगा आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ information fill करनी होगी जैसे आपका Name, email-id, Country-code, Mobile number, Website/App URL.

Flipkart Affiliate registration form
Flipkart Affiliate program क्या है??

सारी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको Join Waiting List पर क्लिक करने के बाद कुछ समय बाद आपको flipkart की और से आपको mail आयेगा। आपका affiliate account create हुया है या नही।

3.जब आपका Flipkart affiliate account successfully create हो जाने के Flipkart affiliate program में login कर सकते है। Login करने के बाद अपनी पसंद के हिसाब से product को serach कर उसका Affiliate Link या banner को copy कर अपनी Website/Blog या social media पर प्रमोट कर सकते है।

केटेगरी का चुनाव (How to Choose Flipkart affiliate category)

जब आप अपना Flipkart affiliate account बना लेते है उसके बाद आपको केटेगरी का बारे में भी research करना चाहिए। क्या आप सभी प्रकार की Flipkart केटेगरी को प्रमोट करना चाहते है या किसी विशेष प्रकार की केटेगरी को प्रमोट करना चाहते है। आप थोड़ी research करके यह पता लगा सकते है की किस केटेगरी को प्रमोट करने में आपको ज्यादा commission प्राप्त हो सकता है। आप अपनी केटेगरी का चुनाव नीचे दिए गए सुझाब के द्वारा भी जान सकते है।

  • आपकी रुचि किस प्रकार के उत्पादो में अधिक है आपकी रुचि भी आपको flipkart केटेगरी चुनने में भी मदद कर सकती है। अगर आपको किसी विशेष प्रकार की केटेगरी में रुचि है तो आप उस पर काम कर सकते है क्योंकि आपको उस केटेगरी के बारे में पहले से ही काफी जानकारी होगी। और आप दूसरे को उस कैटेगरी से संभंधित प्रोडक्ट की जानकारी अच्छे से बता पाएंगे और आप उस यूजर को प्रोडक्ट बेचने में कामयाब बजी हो पाएंगे।
  • आप अपनी पसंद के हिसाब से केटेगरी का चुनाव करे बहुत से लोग flipkart की सारी केटेगरी के साथ काम करते है और यह सही चुनाव नहीं है क्योंकि आप जिस भी केटेगरी में आपको ज्ञान है आप उस केटेगरी का चुनाव करे।
  • उदाहरण के तौर पर आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बारे में अनुभव है तो आप लोगो को उसके बारे में अच्छे से समझा पाएंगे और आप उस प्रोडक्ट की विशेषता और भी सारी चीजों की तुलना करके आप उस प्रोडक्ट को बेच सकते है।

आप अपनी पसंद और ज्ञान के हिसाब से केटेगरी का चुनाव करे और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेच कर पैसा कमाये।

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से कितना कमा सकते है (flipkart affiliate commission rate)

Flipkart के पास प्रोडक्ट की रेंज बहुत बड़ी है, इसलिये फ्लिपकार्ट ने अपने प्रोडक्ट को केटेगरी में विभाजित कर दिया है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बुक्स, कपड़े, ग्रॉससरी, आदि प्रकार की केटेगरी बनाई गई है। अलग – अलग केटेगरी का कमीशन फ्लिपकार्ट के द्वारा समय समय पर निर्धारित किया जाता है।

कमीशन टैब में दिए गये कमीशन के प्रतिशत के अनुसार आपके एफिलिएट एकाउंट में कमीशन डाल दिया जाता है। यह कमीशन आमतौर पर 1℅ से 15℅ तक होता है, किन्तु यह कमीशन रेट में समय – समय पर फ्लिपकार्ट द्वारा बदलाब होता रहता है। फ्लिपकार्ट के किस केटेगरी के प्रोडक्ट को कितना कमीशन दिया जा रहा है यह आप फ्लिपकार्ट एकाउंट में लॉगिन करे और मेनू बार मे जाकर commission tab पर क्लिक कर आप यहां से जानकारी हासिल कर सकते है।

flipkart affiliate commission rate –

CATEGORYDESKTOP / MOBILE WEBSITE
DESKTOP / MOBILE WEBSITE
MOBILE APPSMOBILE APPS
New Customer Order*Existing Customer Order New Customer Order* Existing Customer Order
Flipkart Quick Grocery 18%18%18%18%
Grocery- Flipkart Supermart 18%3%18%3%
Books & General Merchandise (Auto Accessory, Toys, Personal Care, Books & Media, Baby Care, Sports)15%12%15%12%
Home (Home Decor, Home Furnishing, Home Improvement, Household Supplies, Kitchen & Dining, Kitchen, Cookware, Pet Supplies, Tools & Hardware)15%12%15%12%
Furniture (Bed, Sofa, Shoe Cabinet, Bookshelf, Kitchen Cabinets, Cupboards, Bean Bag, Stool, TV Mount, Coffee Table, Office Study table, etc..)
10%8%10%8%
Electronic Devices & Accessories Audio, IoT, Storage, Mobile Protection, Power bank, Rest of Mobile Accessories, Personal Health Care, Camera, Gaming & Tablet, Laptop & Desktop5%5%5%5%
Fashion & Lifestyle Categories (Bags, Wallets & Belts, Clothing, Eyewear, Footwear, Kids Accessories, Sunglasses, Watches, Men’s Clothing, Women’s Clothing, Kids’ Clothing, Women’s Footwear, Kids’ & Infant Footwear, Men’s Footwear, Women Ethnic Wear, Women Western Wear, Women Lingerie, Sleep & Swimwear, Women Sports & Gym Wear, Women Accessories, Maternity Wear, Men Accessories & Artificial Jewellery)
4%4%4%4%
Large Appliances ( Television, Refrigerators, Washing Machines & Air Conditioner)4% 4% 4% 4%
Small Home Appliances( Air Cooler, Fan, Geyser, Room Heater, Hand Blender, Electric Cooker, Mixer Grinder, Electric Kettle, Microwave etc..)8% 8% 8% 8%
All Mobile Phones1%1%1%1%
Flipkart Gift Card1% 1% 1% 1%
Gemstones, Gold & Silver Coins0.1% 0.1% 0.1% 0.1%

फ्लिपकार्ट एफिलिएट लिंक कैसे बनाये (How to Generate Affiliate Links in Flipkart)

जब आपका एफिलिएट एकाउंट बन जाता है, तब आप किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक फ्लिपकार्ट से generate कर सकते है और उसे प्रमोट कर सकते है। flipkart एफिलिएट लिंक generate करने के लिये –

How to generate affiliate link –

  • आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट एकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने बाद आप फ्लिपकार्ट के डैशबोर्ड पर जाये उसके बाद आपको बाएं हाथ तरफ कुछ विकल्प दिखाई देंगे, वहाँ से आपको एफिलिएट टूल्स पफ क्लिक करना होगा।
  • आपको इसके बाद कुछ और विकल्प दिखाई देंगे जैसे Product Link, Banner, Promotional Banner’s, बिजेट्स, सर्च टूल्स, तथा एपीआई’स आदि। यहा आपको प्रोडक्ट लिंक ओर बैनर पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोडक्ट लिंक ओर बैनर पर क्लिक करने के बाद आपसे उस प्रोडक्ट और केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा, आप इसे सर्च बटन पर अपने हिसाब से प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है। सर्च करने के बाद आपको नीचे की तरफ उस प्रोडक्ट की लिंक बटन दिखाई देगी उस पर क्लिक करे।
  • आपको यहा पर मल्टीप्ल बटन के विकल्प दिए होंगे, आप अपनी पसंद का बटन चुन सालते है, इसके बाद आप ok button पर क्लिक कर अपना affiliate link generate कर सकते है। अलग-अलग प्रोडक्ट के लिये आपको अलग अलग एफिलिएट लिंक दिया जायेगा। जिसे आप अपनी website/blog और social media पर शेयर कर सकते है।
  • इसके अलाबा अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर new offer या बैनर के माध्यम से प्रमोशन करना चाहते है तो आप इसके द्वारा भी कर सकते है, क्योंकि यूजर को नये आफर ओर भी आकर्षित करते है। इसके लिए आप एफिलिएट टूल्स में जाकर प्रमोशनल बैनर पर क्लिक कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको कुछ बैनर दिखाई देंगे , उनमे से आप अपनी पसंद के किसी भी बैनर का चुनाव कर सकते है। वही पर आपको generate code बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक कर आप उस बैनर के लीये लिंक generate कर सकते है। और उसे आप अपनी website पर प्रमोट कर सकते है।

फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कैसे कमाये ? (How to Earn Money From Flipkart Affiliate)

फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिये आवश्यक है, की आपके website या social media account होना चाहिये। जिसके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके और फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके और उसे बेचकर आप कमीशन कमा सके। अगर आपकी website है और उस वेबसाइट पर अच्छा traffic आता है, तो आप अपनी वेबसाइट से यूजर को प्रोडक्ट ख़रीदने के लीये रिकमेंड कर सकते है और अच्छा commission कमा सकते है।

भुगतान प्रणाली क्या है (Payment Mode)

आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट के माध्यम से 2 तरीके से भुगतान प्राप्त कर सकते है पहला गिफ्ट वाउचर और दूसरा ईएफटी. यदि आप गिफ्ट वाउचर के माध्यम के माध्यम से भुगतान प्राप्त करना चाहते है, तो फ्लिपकार्ट रेफेरल फीस तब जमा करेगा, जब तक की कुल राशि कम से कम 250 रुपये नही हो जाती। यदि आप ईएफटी के माध्यम से पेमेंट चाहते है, तो यह रेफेरल फीस जब जमा करेगा, जब तक की कुल राशि कम से कम 2,500 रुपये नही हो जाती है तथा आप ईएफटी के माध्यम से पेमेंट चाहते है तो आपको अपनी बैंक एकाउंट डिटेल्स भी देनी होती है।

अपनी कमाई कैसे चेक करे (How to check Earning)

अगर आप अपनी कमाई चेक करना चाहते है, की आपने कितने प्रोडक्ट sell किये और आपकी कमाई कितनी हो चुकी है तो यह देखने के लिए आप मेनुबार मे ओवरव्यू विकल्प पर क्लिक करे। यहा पर आपने कितनी कमाई की है, कितना traffic है, आपको फ्लिपकार्ट के द्वारा कितना भुगतान किया जा चुका है और कितना भुगतान करना बाकी है यह सभी जानकारी आपको से मिल जायेगी। यदि आपका कुछ भुगतान बाकी रह गया है, तो वह 20 से 25 दिनों में अंडर एप्रूव्ड हो जाएगा।