Hardware or Software me antar(हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर)

hardware-or-software-me-antar अगर हम बात करे Software और Hardware की तो ये दोनों ही एक दूसरे पर निर्भर है।

सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर का कोई काम नही, बही दूसरी तरफ हार्डवेयर भी उतना ही जरूरी होता है, जितना की सॉफ्टवेयर।

हम यह कह सकते है, की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनो ही एक दुसरे के अनुनायी है।

किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को चालु करने के लिये हमे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की आबश्यकता होती है।

हार्डवेयर एक भौतिक फेरिफेरल डिवाइस है जिसे स्पर्श तथा महसुस किया जा सकता है।

वही दुसरी तरफ सॉफ्टवेयर में प्रोग्राम तथा ग्रुप ऑफ इंस्ट्रक्शन होते है, जिसे आप स्पर्श तथा महसुस नही कर सकते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर को आप आसानी से संशोधित नही कर सकते है, किन्तु आप सॉफ्टवेयर में आप अपनी आबश्यकता अनुसार update या changes कर सकते है।

Difference between Hardware and Software

HardwareSoftware
हार्डवेयर को आप touch कर सकते है तथा आप हार्डवेयर को देख भी सकते है।सॉफ्टवेयर को आप छू नही सकते है और नाही आप सॉफ्टवेयर को देख सकते है।
हार्डवेयर की एक भौतिक संरचना और बनाबट होती है।सॉफ्टवेयर की कोई भौतिक संरचना नही होती है।
घर्षण के कारण ये समय के अनुसार ये खराब हो जाते है।ये हार्डवेयर के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होते है, किन्तु वायरस और debug के कारण ये ख़राब हो सकते है, परन्तु इन्हें सुधारा भी जा सकता है।
हार्डवेयर की प्रकृति बास्तविक होती है।सॉफ्टवेयर की प्रकृति अमूर्त होती है।
हार्डवेयर मशीन स्तर पर काम करता है।हार्डवेयर को निर्देश प्रदान करता है।
Hardware के प्रकार – Input,
Output,
Processing,
Storage,
Control
सॉफ्टवेयर के प्रकार – system application और Programming
हार्डवेयर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से नही ले जा सकते है।किन्तु सॉफ्टवेयर को आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आसानी से भेज सकते है।
उदाहरण – CPU, keyboard, Mouse, Harddrive, Printer आदि।उदाहरण – Operating system जैसे Window 7,8,10, Ubuntu जनरल सॉफ्टवेयर जैसे MS office, Excel, Powerpoint आदि।

हार्डवेयर क्या है??

हार्डवेयर का इस्तेमाल कंप्यूटर को बनाने में किया जाता है, जो बहुत सारे कॉम्पोनेन्ट से मिलकर बनाता है।

यह कंप्यूटर प्रोग्राम को प्रोसेस करने और यूजर के द्वारा इनपुट देने के अल्बा भी बहुत सारे काम करता है।

हार्डवेयर एक भौतिक घटक या उपकरण है जिसे आप छू या देख सकते है। हार्डवेयर के उदाहरण है जैसे –

  • Mouse
  • CPU
  • Keyboard
  • Printer
  • Joystick
  • Monitor

ये सभी कंप्यूटर हार्डवेयर के उदारहण है इनकी मदद से यूजर अपने काम को आसानी से कर सकता है।

हार्डवेयर को सामान्यतः तीन भागों में बाटा गया है – Input, Output और Processing Device.

1. Input Device

इसका का उपयोग यूजर के द्वारा कंप्यूटर में डेटा या इनपुट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इनपुट डिवाइस के उदारहण है – Mouse, keyboard, Joystick, microphone आदि इनपुट डिवाइस के उदारहण है।

2. Output Device

Output डिवाइस के मदद से आप कंप्यूटर से आप अपनी मर्जी के हिसाब से आउटपुट genrate करबा सकते है।

Speaker, headphone, projector और monitor आउटपुट डिवाइस के उदाहरण है।

3. Processing Device

प्रोसेसिंग डिवाइस सामान्यतः डेटा को को प्रोसेस करता है और परिणाम उत्पन्य करता है, CPU एक प्रोसेसिंग डिवाइस है।

CPU ( Central Processing Unit ) में शामिल है – ALU (Arithmetic logical unit), CU (Control Unit), Storage device.

Software क्या है ??

कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपना कार्य सम्पन्न कर सकते है, सॉफ्टवेयर को अलग-अलग कार्यो के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है।

सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर एक डाचे के डिब्बे के समान होता है, जिसका कोई उपयोग नही।

सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को इंस्ट्रक्शन देने का काम करता है, जिससे हार्डवेयर उस इंस्ट्रक्शन को पूरा करता है।

इसको हम छू नही सकते है, केवल इसे हम देख और महसुस कर सकते है, सॉफ्टवेयर की प्रकृति अमूर्त होती है।

सॉफ्टवेयर की मदद से हम multiple काम को एक साथ कर सकते है, जैसे एक ही टाइम पर आप गाने सुन सकते हो, गेम खेल सकते हो।

कंप्यूटर में Operating system का होना जरूरी है, इसके बिना आप कंप्यूटर को आप चालू नही कर पयोगे। Operating system भी एक सॉफ्टवेयर ही है।

सॉफ्टवेयर के उदाहरण

1. Microsoft Window

  • Window 7,8,10
  • Ubuntu

Microsoft product like

  • Microsoft Office
  • MS Excel
  • MS Word
  • Power point
  • Outlook

internet browser like

  • Firefox
  • Safari
  • And Chrome etc.

ये सभी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के उदाहरण है जिनका इस्तेमाल अलग अलग कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सॉफ्टवेयर की क्या आबश्यकता होती है

सॉफ्टवेयर की आबश्यकता हमे अलग अलग कार्यो के लिये अलग अलग सॉफ्टवेयर की आबश्यकता होती है।

कंप्यूटर को चालु करने के लिये भी हमें सॉफ्टवेयर की आबश्यकता होती है, बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर का कोई अस्तित्वय नही है।

बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर का हार्डवेयर एक डिब्बे के समान है, परतुं अगर हम बात करे हार्डवेयर की तो जितना जरूरी सॉफ्टवेयर है कंप्यूटर के लिये उतना ही जरूरी हार्डवेयर भी होता है कंप्यूटर के लिये।

सॉफ्टवेयर वही प्रोग्राम को एक्सीक्यूट करने के लिये इंस्ट्रक्शन देता है वही दूसरी तरफ हार्डवेयर उसी प्रोग्राम को प्रोसेस करता है।

आइये जानते है सॉफ्टवेयर की आबश्यकता क्यों लगी और इसके क्या उपयोग है।

  1. कंप्यूटर को चालू करने में ।
  2. पत्र टाइप करने में ।
  3. डेटा को मैनेज करने के लिये।
  4. चार्ट बनाने में ।
  5. Presentation बनाने में।
  6. Internet चलाने में।
  7. Movie, video, song सुनने देखने मे।
  8. गेम खेलने में।
  9. Online study करने में ।

सारांश

Hardware or Software me antar: Software और hardware दोनो ही एक दूसरे के अनुनायी है, सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को इंस्ट्रक्शन देता है, वही दूसरी तरफ हार्डवेयर इस instruction को प्रोसेस करता है।

सॉफ्टवेयर को आप छू नही सकते है वही दूसरी और आप हार्डवेयर को आप छू कर महसूस और देख सकते हो।

सॉफ्टवेयर का कोई भौतिक अस्तित्वय नही होता है, जबकि हार्डवेयर की एक भौतिक संरचना होती है। click here