Instagram in hindi ?? जब हम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बाते करते है, तो इंस्टाग्राम की बात न हो ऐसा हो ही नही सकता है।
क्योंकि अभी के समय मे इंस्टाग्राम सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने बाली एप्लीकेशन है।
इंस्टाग्राम की तरफ लोगो का ज्यादा रुझान इसलिये भी हुया है, क्योंकि सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन जैसे लोगो ने भी इंस्टाग्राम का उपयोग करना शुरू कर दीया है।
लोग अपने सेलिब्रिटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करके उनके दिनचर्या को देख सकते है, उनके लाइफ स्टाइल को फॉलो कर सकते है।
पॉलिटिशियन्स भी पीछे नही है इंस्टाग्राम का उपयोग करने में बो भी इंस्टाग्राम का भरपुर इस्तेमाल कर रहे है।
अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है, और लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे है।
1. परिभाषा
इंस्टाग्राम दो सब्दो से मिलकर बना है insta + camera = instagram जिसका मतलब फ़ोटो शेयर करना भी होता है।
इंस्टाग्राम को सर्वप्रथम 2010 में केविन सिस्ट्रॉम (Kevin Systrom) और माइक क्रीगर (Mike Krieger) के द्वारा बनाया गया था।
अक्टूबर 2010 में इसे IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया था।
किन्तु इसकी पॉपुलैरिटी के चलते इंस्टाग्राम को दो साल बाद एंड्राइड डिवाइस के लिये भी लांच कर दिया था।
उसके दो साल बाद 2016 में windows के लिये यह एप्लीकेशन तैयार की गई थी।
इंस्टाग्राम की बड़ती लोकप्रियता के चलते 2012 में फेसबुक के निर्माता mark zuckerbarg ने इसे ख़रीद लिया था।
2. Instagram क्या है
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगो को encourage करना अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिये।
इसमे लोगो को उत्साहित करने के लिये इसमे filter को add और caption और hashtag का इस्तेमाल कर सकते है।
जब आप अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते है तो आपके जितने भी फ्रेंड्स या फॉलोवर्स होते है, उनके पास पोस्ट से सम्बंधित नोटिफिकेशन चला जाता है।
चाहे तो बो आपके पोस्ट को लाइक और कमेंट भी कर सकते है।
और आपके पोस्ट को उनके satatus में लगा कर आपको फॉलो करने के लिये लोगो को उत्साहित भी कर सकते है।
अगर हम बात करे पहले की तो जब इंस्टाग्राम आया था तो इंस्टाग्राम में इतने सारे फीचर्स नही हुआ करते थे।
किन्तु कुछ सालों में इंस्टाग्राम में कही ऐसे फीचर्स जोड़े गये जिसके कारण इंस्टाग्राम की reach ज्यादा बड़ गई है।
जैसे की वीडियो अपलोड कर पाना reels बनाना और पहले से ज्यादा नये फिल्टर्स और भी अनेक प्रकार के फीचर्स देखने को मील जाते है।
3. Instagram कैसे इस्तेमाल करे
जब आप अपनी प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर सेट कर लेते है तब आप कुछ ऑप्शन का प्रयोग करके आप अपने फॉलोवर्स को बड़ा सकते है।
जैसे ही आप जब इंस्टाग्राम ओपन करते है, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से देखने को मील जाता है।
1. Home
जैसे की आपको फ़ोटो में नीचे की तरफ में सबसे पहला आइकॉन जो दिख रहा है, उसे Home बोलते है।
इसमे आपको पहले पेज पर आपने जिन लोगो को फॉलो किया है, उनकी स्टोरी देखने को मिल जायेगी।
उसके अलाबा आपके फॉलोवर्स की फ़ोटो और वीडियो जो उन्होंने अपलोड की है आपको बो देखने को मिल जाती है।
आप उनकी वीडियो या फ़ोटो पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है।
2. Search
दूसरे नंबर पर आपको search icon देखने को मिल जाता है, सर्च आइकॉन की मदद से आप जिन लोगो को फॉलो करना चाहते हो।
आप search icon पर क्लिक करके आप उन लोगो को सर्च कर सकते है, जो इंस्टाग्राम का उपयोग करते है।
सर्च आइकॉन में आपको सेलिब्रिटी या जिन लोगो के ज्यादा लाइक ओर कमेंट है उनकी वीडियो या पोस्ट देखने को मिल जाती है।
3. +icon
जब आप अपनी वीडियो और फ़ोटो को शेयर करना चाहते है, तो आप +icon पर क्लिक करके।
आप अपने मोबाइल की गैलरी में से फ़ोटो या वीडियो अपलोड कर सकते है।
4. Heart icon
हार्ट आइकॉन के उपयोग से आप अपने फॉलोवर्स की एक्टिविटी को देख सकते है।
आप हार्ट आइकॉन में आपको किसने फॉलो कीया है, आपके पोस्ट में कितने लाइक ओर कमेंट आये है।
आपको इस आइकॉन पर सारी एक्टिविटी देखने को मील जाती है।
5. Profile
लास्ट में आपको प्रोफाइल देखने को मिल जाती है, आपको प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद।
आपको अपने followers, followes, आपकी पोस्ट, स्टोरी सारि चीजे देखने को मिल जाती है।
यही से आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते है और bio लीलन सकते है।
4. इंस्टाग्राम पर followers और Like कैसे बड़ाये
अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है, और आप भी और लोगो की तरह आप अपने followers और like को बड़ाना चाहते हो।
तो में आपको कुछ टिप्स बताने बाला हु जिसका आप उपयोग करके अपने फॉलोवर्स और लाइक को
1. Hashtag
जब आप अपनी फोटो या वीडियो को अपलोड करते समय अपनी फोटो या वीडियो को categorized करके आप हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते है।
हैशटैग एक पॉपुलर टूल है जिसकी मदद से आप अपने फॉलोवर्स और लाइक को बड़ा सकते है।
हैशटैग के उपयोग से आप उन सभी लोगो को टारगेट कर सकते है, जो आपकी पोस्ट जिस category में आप अपलोड करना चाहते है।
2. Instagram stories
इंस्टाग्राम stories एक बहुत ही convient method होता है, आपके फॉलोवर्स और like को बड़ाने में।
Stories की मदद से आप आप अपने पोस्ट की visibility को enhance कर सकते है।
और आकषिर्त रूप में लोगो के सामने दिखा सकते है, और लोगो को अपनी और जोड़ने के लिये उत्साहित कर सकते है।
3. Enagaging content share karke
ये बहुत ही convencing मेथड है अपने फॉलोवर्स ओर लाइक को इनक्रीस करने के लिये।
आपको यह पता होना चाहिये की जब आप अपनी पोस्ट शेयर कर रहे है।
बह कितनी इफेक्टिव है और किस समय पर पोस्ट शेयर करनी चाहिये।
आप engaging और समय के हिसाब से पोस्ट को शेयर करे इससे आपके फॉलोवर्स इनक्रीस होना अनिवार्य है।
4. Contest organize karke
आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक कांटेस्ट ऑर्गनाइज करके भी फॉलोवर्स और लाइक को बड़ा सकते है।
जैसे की अभी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम में dp battle का कांटेस्ट चला था।
जिसमे दो dp लगाई जाती थी और जिसमे जिसके ज्यादा लाइक आते थे बो winner माना जाता था।
तो आप इस प्रकार का कोई से कांटेस्ट ऑर्गनाइज कर सकते है, अपने फॉलोवर्स और लाइक को इनक्रीस करने के लिये।
अगर आप कांटेस्ट को और बजी आकर्षित बनाना चाहते हो तो आप किसी बिज़नेस या influencer के साथ partnership करके।
कुछ वैल्यू added प्राइस भी दे सकते हो कांटेस्ट winner को।
5. अपने comment के प्रति strategic होना
आप इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट में जो कमेंट करते है उसकी भी काफी एहिमयत होती है।
लेकिन आपको कमेंट करने से पहले आपको यह ध्यान रखना है।
की जब भी आप कोई भी कमेंट करे बह funny type में होना चाहिये।
या इस प्रकार से होना चाहिये की जब दूसरे लोग आपका कमेंट पढ़े तो उन्हें मजा आये इससे ये होगा जब बो आपका कमेंट पढ़ेंगे।
तो बो आपकी प्रोफाइल ओपन करेंगे और आपके पोस्ट पर लाइक भी कर सकते है और शायद आपको फॉलो भी कर ले।
6. आपके दूसरे users के post पर like और comment करना चाहिये
अगर आप अपने यूजर की पोस्ट पर लाइक और कमेंट नही करते है, तो ये मत करिये।
क्योंकि आप जब अपने यूजर की पोस्ट पर लाइक ओर कमेंट करते है तो non followers की रुचि आपकी तरफ बड़ती है।
इससे यह होता है, जब आपके फॉलोवर्स आपके पुराने पोस्ट पर लाइक करता है, तो उसको दुबारा से boost मिल जाता है।
और आपका पोस्ट दोबारा से टॉप पर show होने लग जाता है, जिससे की और भी लोग आपके पोस्ट को लाइक करते है।
7. सही समय पर अपने content को publish करे
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की आप अपने कंटेंट को किस समय पब्लिश कर रहे है।
आप अपनी पोस्ट को तभी शेयर करे जब ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन रहते है।
अगर आप ऐसे समय पर अपनी पोस्ट शेयर करते है तब बहुत ही कम लोग ऑनलाइन रहते है, तो आपके लाइक आने के chancess उतने ही कम होते है।
आप अपने कंटेंट और पोस्ट को सही समय पर ही शेयर करे जिससे की आपके लाइक और कमेंट ज्यादा से ज्यादा आ सके।
8. इंस्टाग्राम की growth service का इस्तेमाल करे
आप अपने इंस्टाग्राम के followers और लाइक को बड़ाने instagram की ग्रोथ सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते है।
लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस भी कंपनी का चुनाव कर रहे है, उसका traffic oragnically इनक्रीस हुया हो।
ना की robotically नही तो ऐसे में आपके 1000 फॉलोवर्स है, और आपके लाइक 100 ही आये।
5. Instagram Stories क्या है??
इंस्टाग्राम में आप स्टोरी अपलोड कर सकते है, जैसे की आपको whatsapp में status डालने को मिल जाता है।
वैसे ही आप instagram में आप स्टोरी अपलोड कर सकते है, यह स्टोरी 24 घण्टे के लिये मान्य रहती है।
24 घण्टे के बाद ये अपने आप ही हट जाती है, और अगर आप इसे अपने प्रोफाइल की स्टोरी में permanent रखना चाहते है, तो आप इसे रख सकते है।
ये स्टोरी फीचर्स भी लोगो को काफी पसंद आता है, आप इसका इस्तेमाल कीजिये।
Instagram को hack होने से कैसे बचाये
इंस्टाग्राम को आप हैक होने से बचाना चाहते है, तो पहले आपको यह पता होना चाहिये कि इंस्टाग्राम हैक कैसे होता है।
अगर आप internet पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जायेगी।
जो आपके इंस्टाग्राम को हैक करने का दाबा करते है। लेकिन ये सब झुठ है क्योंकि ऐसे ही इंस्टाग्राम हैक नही कीया जा सकता है।
इम्स्टग्राम में कुछ fake स्क्रिप्ट चलाकर लोगो को बद्दू बनाया जाता है या फीर कुछ fake ऍप्स बनाकर।
आइये में आपको बताता हूं की इंस्टाग्राम एक्चुअल में हैक कैसे होता है।
- Phishing से
- Keylogger या Spy apps के इस्तमाल से
- Social engineering skills
- किसी facebook Account को hack कर
- कोई fake Instagram app बनाकर
Phishing से
phishing का इस्तेमाल पहले के टाइम में काफी उपयोग किया जाता था और ये आज भी लोग इसका काफी इस्तेमाल करते है।
इसमे hacker एक लॉगिन पेज बनाता है हुबहू आपके इंस्टाग्राम पेज के जैसा और आपको sign इन करने को बोलता है।
जैसे ही आप इस पेज में आप username ओर password को fill करते है।
तो बह आपके username और पासवर्ड को एक file में सेव कर लेते है।
और इसमे हैकर victim को original site में redirect करबा देते है।
यह जितना सुनने में आसान लगता है उतना करने में आसान नही होता है।
Keylogger या Spy apps के इस्तमाल से
दूसरा सबसे कारगर टूल होता है इंस्टाग्राम को हैक करने के लिये और बो है keyloger या spy apps के इस्तेमाल से।
Keylogger में आप यूजर के keyboard को हैक कर सकते है, इसमे यूजर जो भी इनपुट प्रेस करता है बह एक फ़ाइल में save हो जाती है।
जिसे आप बाद में पढ़ भी सकते है, और आप यूजर की id और पासवर्ड का भी पता लगा सकते है।
Spy apps
Spy apps एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिसको आप जिस भी इंसान का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक करने चाहते हो उसमे इनस्टॉल कर सकते है।
इसकी मदद से आप victim की सारी इनफार्मेशन को देख सकते है।
और इस सॉफ्टवेयर की एक ख़ास बात यह होती है की सामने बाले को पता भी नही चलता है की ऐसा कोई से सॉफ्टवेयर उसके मोबाइल में इनस्टॉल भी है।
Social engineering skills
सोशल इंजीनियरिंग स्किल्स का मतलब होता है, की आप अपने sense ऑफ humor का इस्तेमाल करके आप विक्टिम की id ओर password का पता लगा सकते है।
जैसे की अधिकतर लोग अपना पासवर्ड अपना date ऑफ birth, girlfriend का नाम, date ऑफ birth, मोबाइल नंबर, आदि।
सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल आप फिशिंग के तौर पर भी कर सकते है, जैसे की आप कोई से पेज बना कर लोगो को लिंक शेयर करे।
और उन्हें कुछ ऑफर का झांसा दे सकते है जैसे की अगर आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल रिचार्ज फ्री मिलेगा।
या फीर कोई शॉपिंग cuppon का झांसा दे सकते है।
Facebook एकाउंट को हैक करके
ज्यादातर लोग अपना इंस्टाग्राम एकाउंट फेसबुक से लिंक करके रखते है।
अगर आप विक्टिम का फेसबुक एकाउंट हैक कर लेते है तो आप आसानी से विक्टिम का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर सकते है।
कोई fake Instagram app बनाकर
आप fake इंस्टाग्राम अप्प बनाकर भी विक्टिम का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर सकते है।
यह बहुत पुराना तरीका है, किन्तु आज भी कारगर साबित होता है।
Internet पर आपको बहुत से फर्जी इंस्टाग्राम के ऍप्स देखने को मिल जायेंगे।
ओर अगर अपने एक बार इनको इनस्टॉल कर लिया और अपनी इनफार्मेशन दे दी तो आपके एकाउंट का सारा कंट्रोल हैकर के हाथों में चला जाता है।
और बो आपके एकाउंट का गलत उपयोग भी कर सकता है, अगर आपको इन सभी बातों का ध्यान रहे तो आप अपने एकाउंट को हैक होने से बचा सकते है।
Instagram कहा से download करे
अगर आप Android यूजर है, तो आप इसे google playstore से डाउनलोड कर सकते है।
और अगर आप iphone यूजर है, तो आप इसे App store से download कर सकते है।
यह आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है, इसमे आपको पैसे खर्च नही करना पड़ता है।
सारांश
आशा करता हु की आपको यह article instgram in hindi में आपको इंस्टाग्राम से related सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हुई होगी।
Instgram in hindi के इस ब्लॉग में शायद आपकी मदद की होगी।
अगर आपको instagram in hindi में कुछ भी समस्या हो तो कमेंट करके जरूर बतायें।
और आप लोग मुझे कमेंट करके जरूर बतायें।
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा।