Social media in hindi की बात की जाये तो social मीडिया से आज सभी लोग रूबरू हो चुके है। सोशल मीडिया एक माध्यम है लोगो से ऑनलाइन जुड़ने का उनसे बातें करने का सोशल मीडिया और कुछ नही Facebook, twitter, instgram आदि है।
यह एक श्रोत है जिनकी मदद से हम एक दुसरे से कनेक्ट हो पाते है, क्योंकि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना टाइम नही है की कोई भी इंसान आपसे मिलने आ सके इसके लिये सोशल मीडिया आपका सबसे बड़ा साधन है।
लोगो से अपने संबंध बनायें रखने का और उनसे जुड़े रहने का सोशल मीडिया के द्वारा आप लोगो से बाते कर सकते है और उनके द्वारा आप और भी बहुत सारे काम कर सकते है।
जैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, आप अपने विचारों को लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
आइये जानते है ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया के बारे में आप सोशल मीडिया की मदद से आप क्या कर सकते है।
सोशल मीडिया क्या है (Social media in hindi)
सोशल मीडिया सूचनयो का एक माध्यम है जिसके द्वारा हम देश और विदेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है, और लोगो से कनेक्ट हो सकते है।
आप सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने विचारों को लोगो के सामने स्पष्ट रूप से रख सकते है, आप लोगो की राय भी ले सकते है।
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों, फैमिली तथा अन्य लोगो से ऑनलाइन मिल सकते है, और उनसे बातें कर सकते है।
सोशल मीडिया परिभाषा
social media आपको सोशल मीडिया services पर आपकी प्रोफाइल बनाने के लिये allow करता है, जिसको दो केटेगरी में विभाजित किया गया है।
- Internal Social Media (ISN)
- External Social Media (ESN)
Internal Social Media (ISN)
Internal social media यह एक closed या प्राइवेट कम्युनिटी होती है, यह कम्युनिटी कम लोगो के बीच मे स्थित होती है, इस कम्युनिटी से जुड़ने के लिए आपको invitation की जरूरत होती है।
आप इनविटेशन के माध्यम से आप इस कम्युनिटी से जुड़ सकते है। यह कम्युनिटी सामान्य तौर किसी education group, photography group, hacking community या secret forum आदि।
External Social Media (ESN)
ESN एक open तथा public कम्युनिटी होती है। यहा आप अपनी प्रोफाइल बना कर आप लोगो से आसानी से जुड़ सकते है। यहा आप अपनी प्रोफाइल बनाकर लोगो से आसानी से जुड़ सकते है और उन्हें अपना फ्रेंड बना सकते है।
यह एक open और पब्लिक फ्लैटफॉर्म होता है और यहाँ पर लोगो की संख्या भी ज्यादा होती है, आप अपनी प्रोफाइल बनाकर आपको जिसको फ्रेंड बनाना होता है, उसे आप request भेज सकते है, अगर वह आपकी request एक्सेप्ट कर लेता है तो आप फीर उससे आप अपनी फोटो, वीडियो साझा कर सकते है।
उदाहरण – Facebook, instgram, twitter, Myspace, Ask आदि।
सोशल मीडिया की विशेषताएं
सोशल मीडिया एक virtual web based services है, जिस पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर लोगो से कनेक्ट हो सकते है।
यह आपके कॉन्टेक्ट को बढ़ाने का काम करता है, आप सोशल मीडिया के द्वारा आप किसी भी कम्युनिटी या ग्रुप से जुड़ सकते है।
आप सोशल मीडिया के उपयोग से आप photo’s, video’s, message’s आदि शेयर कर सकते है। आप अपने विचारों को ब्यक्त कर सकते है, आप किसी भी प्रकार topic पर अपनी राय दे सकते है।
किन्तु आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिये जो बात आप बोल रहे है, वह किसी धर्म, जाती या किसी भी समुदाय को ठेस ना पहुँचे।
सोशल मीडिया का फायदा (Benefits of social media)
सोशल मीडिया हमारे variety ऑफ work को maintain करने का काम करता है, जो अलग अलग समय पर अलग अलग कार्य करता है।
ये हमारे variety ऑफ relationship को मेन्टेन करने का काम करता है जैसे की friends, family, commercial, working, informative आदि।
लेकिन सोशल मीडिया अभी के टाइम में एक fundamental tool के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जहाँ स्टूडेंट्स से लेकर large companies, पॉलिटिशियन से लेकर पुलिस सभी अपने intrest से रिलेटेड टॉपिक को लेकर investigation या research कर रहे है।
अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल ठीक तरीके से नही कीया जाये तो ये हमारे लिए हानिकारक बन सकता है, चलिए जानते है ऐसे ही सोशल मीडिया के Advantage और Disadvantage के वारे में ।
Advantage’s of social media (सोशल मीडिया के फायदे)
- Social media का उपयोग शिक्षा के लिये किया जा सकता है, जहाँ अलग-अलग जगह के लोग एक साथ पढ़ाई कर सकते है।
- आप अपने bussiness को प्रमोट कर सकते है, एडवरटाइजिंग करके।
- अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या किसी अन्य व्यक्ति से भी बात कर सकते है, जो आपसे दुर है या किसी और देश मे रहते हो फीर भी आप सोशल मीडिया की मदद से आप उनसे बात कर सकते है, message या video call के द्वारा वो भी बहुत कम ख़र्चे में ।
- आप उनके साथ अपनी photo, video या document भी सांझा कर सकते है, यानी की आप photo, video या document को भेज या प्राप्त कर सकते है।
- सोशल मीडिया की मदद से आप अपने नये दोस्त बन सकते है, जो किसी अन्य देश या culture से belong करता हो।
- पॉलिटिशियन भी सोविल मीडिया का भरपुर उपयोग कर रहे है, वह इसका उपयोग करके online campaign चला रहे है।
- यहा पर आप debate और discussion forum तैयार कर सकते लोगो के बीच बातचीत करने के लिये।
- सोशल मीडिया हमे इनोवटिव और new स्किल्स के बारे में रूबरू करता है।
- यह commercial network को भी मदद करती है, अपने प्रोडक्ट को पहुँचाने में।
- यह पुलिस को भी अपनी इन्वेस्टीगेशन करने में मदद करता है।
Disadvantage of social media (सोशल मीडिया के नुकसान)
- सोशल मीडिया का सबसे बड़ा खतरा होता है यूजर की प्राइवेसी का।
- यहा पर कोई भी unkown person आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को access कर सकता है, और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
- सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी हेल्थ को भी नुकसान हो सकता है।
- ज्यादा मोबाइल और लैपटॉप या अन्य तरह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की रोशनी खराब होने लगती है।
- सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से आप अपनी फैमिली, फ्रेंड, रिस्तेदारो से दूर होने लगते है, क्योंकि आप ज्यादा समय ऑनलाइन सोशल मीडिया पर बिताना चाहते है।
- सोशल मीडिया से फ्रॉडलैंड का ख़तरा भी बड़ जाता है, आपको लालच देकर आपसे पैसा भी ले सकते है।
- आप सोशल मीडिया के कारण गलत चीजो के आदि भी हो सकते है।
- Fake account बनने की possibility ज्यादा बड़ जाती है।
Social media को bussiness model के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाता है
आप लोगो को यह तो पता ही है कि सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटीय दिन ब दिन बड़ती जा रही है। यहाँ billion और million लोग यहां मौजूद है।
जहाँ आपको एक प्लेटफार्म पर इतने सारे लोग एक साथ मिल जाते है, तो आप अपने bussiness को आसानी से प्रमोट कर सकते है।
आप सोशल मीडिया के ग्रुप्स, कम्युनिटी से जुड़ कर आप अपने bussiness का advertisment कर सकते है, आप ब्लॉग या सोशल मीडिया एप्लीकेशन के द्वारा भी आप अपने bussiness को प्रमोट कर सकते है।
सोशल मीडिया के प्रकार (Types of social media)
Bussiness Applications
सोशल मीडिया वर्ल्ड वाइड वेब एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप एक ही क्षेत्र या देश तक सीमित नही है, आप सोशल मीडिया का उपयोग करके आप अपने bussiness को worl wide बना सकते हो।
आप अपने bussiness की advertising सोशल मीडिया पर करके लोगो को आप अपने bussiness के बारे में बता सकते है, कुछ आफर या डिस्काउंट जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके आप लोगो को अपने bussiness की तरफ आकर्षित कर सकते है।
आपको पता ही है की जहा ज्यादा लोग मोहजुद रहेंगे वहा आपके bussiness के grow होने के chances होते है, तो क्यों ना आप सोशल मीडिया का use करके आप करोड़ो लोग को एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकते है, और अपने bussiness को प्रमोट कर सकते है।
अपने Bussiness को कैसे प्रमोट करे सोशल मीडिया पर
- आप किसी सोशल मीडिया influencer की मदद ले सकते है, अपने bussiness को प्रमोट कराने के लिये।
- या आप किसी website, blog या article की मदद से भी आप अपने bussiness को प्रमोट कर सकते है।
- सोशल मीडिया apps जैसे Facebook, instgram, linkdin, twitter, आदि जैसे apps पर आप advertising कर कर भी आप अपने bussiness को प्रमोट कर सकते है।
- आप अपनी Bussiness की वेबसाइट बना कर उसे पब्लिश कर सकते है।
Medical applications
बहुत से डॉक्टर्स या हेल्थ professionals अपने knowledge को सोशल मीडिया पर शेयर करते है, और लोगो को मोटीवेट करते है अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया का यह भी एक बड़ा फायदा है।
आप सोशल मीडिया की मदद से आप हेल्थ expertise से आप concern कर सकते है अपनी हेल्थ को लेकर, आप उनसे टिप्स ले सकते है।
Research
Research की बात की जाये तो सोशल मीडिया ने क्राइम और legal इन्वेस्टीगेशन दोनो में मदद की है। अगर कुछ क्राइम होता है, तो पुलिस सोशल मीडिया ऍप्स को भी चेक करती है।
Social Services
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप सोशल services बहुत अच्छे से कर सकते है, क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग मिल जाते है।
बहुत से लोग आपकी सोच से मिलते जुलते मिल जाते है, वही दूसरी और आपकी सोच से विपरीत लोग मिलते है।
आप अपने टाइप के लोगो का एक ग्रुप या कम्युनिटी बना सकते है, और जो सोशल सर्विसेस करना चाहते है बो कर सकते है, तो आपके पास ये एक और अच्छा विकल्प मिल जाता है।
अभी वीते 2 वर्षो में कोरोना के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, ऐसे में सोशल मीडिया ने काफी लोगो की मदद की है, चाहे फीर बो गरीब लोगों के खाने की दिक्कत हो या मेडिकल समस्या आदि।
सोशल मीडिया ने बहुत से लोगो को आर्थिक समस्या का समाधान किया बहुत से लोगो को आर्थिक मदद मिली सोशल मीडिया के द्वारा।
Social media के इस्तेमाल से Risks क्या है
सोशल मीडिया आपको आपकी relationship, friendship, communication, long-distance-relationship आदि जैसी चीजों को मैनेज करने का काम करता है।
आप सोशल मीडिया की मदद से आप दूसरे culture या tradition के बारे में जनाने को मिलता है, वही आप नयी चीजो के बारे में जानते है।
वही दूसरी तरफ यही सारी चीजें आपको नुकसान पहुँचा सकती है, आपकी प्राइवेसी को नुकशान पहुँचा सकती है।
सोशल मीडिया के इस्तेमाल से प्राइवेसी का risk बना रहता है। यहां पर कोई भी ब्यक्ति आपकी पर्सनल इनफार्मेशन वीडियो, फ़ोटो, फ़ाइल, डॉक्युमनेट आदि चीजो को access कर सकता है और आपको हानि पहुँचा सकता है।
सोशल मीडिया पर कोई भी unknown पर्सन आपसे दोस्ती करके आपसे गलत काम करबा सकता है, या आप जाने या अनजाने में कुछ गलत कामो में पड़ सकते है।
Main Risks जो सोशल मीडिया के द्वारा हो सकते है
- अपनी प्राइवेसी का loss होना – सोशल मीडिया पर आपकी photo, video, data, information आदि जिन्हें हम सोशल मीडिया पर अपलोड करते है इनके loss होने का खतरा बना रहता है। कोई भी hacker आपके account को access करके आपको क्षति पहुँचा सकता है।
- Inappropriate content की access – आपके ना चाहते हुये भी आपके सामने Inappropriate content आ जाते है, ये किसी भी तरह के हो सकते है sexual, harshment, या नशे से सम्बंधित। ये दूसरे लोगो के द्वारा भी शेयर किया जा सकता है link और forum के माध्यम से।
Cyberbullying
Cyberbullying द्वारा harassment किया जाता है किसी colleagues या stranger द्वारा network में threats और insults के द्वारा।
Cybergrooming
इन्हें ज्यादातर adult के द्वारा किया जाता है minor के साथ जिनसे वह उनकी photo या video या पर्सनल इनफार्मेशन निकाल सके और बाद में उनका गलत इस्तेमाल कर सके।
सारांश
social media in hindi: सोशल मीडिया world wide web है जो की पूरे world में इस्तेमाल किया जाता है, आप सोशल मीडिया के द्वारा आप अच्छी चीजें भी सीख सकते है, और आप बहुत कुछ नया जान सकते है।
यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करते है, अच्छे कामो के लिए है बुरे कामो के लिये।
में आशा करता हु की आप सोशल मीडिया का उपयोग अछि चीजो को सीखने के लिए करेंगे और इस article से आपको सोशल मीडिया के बारे में जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये। social media in hindi??