Instagram se paise kaise kamaye (हिंदी में जाने 2023)

Instagram se paise kaise kamaye?? अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करे तो ऐसा कोई सा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नही है,

जिससे की आप पैसा नही कमा सकते हो, लेकीन instagram ने बहुत तेजी सी grow कीया है।

इंस्टाग्राम से आप महीने के $100 से $1000 डॉलर से भी ज्यादा कमा सकते है,

आप एक पोस्ट से $100 डॉलर कमा सकते है।

Instgram को 6 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था लेकिन इसकी बड़ती पॉपुरलिटी के चलते।

यानी की 2 साल बाद 2012 में facebook कंपनी ने इसके developer kevin systrom औऱ mike krieger से 100 करोड़ डॉलर की डील करके इसे ख़रीद लिया।

शुरुआत में instagram का नाम बर्बन हुया करता था बाद में इसको लांच करते समय इसका नाम इंस्टाग्राम रखा गया।

इंस्टाग्राम का नाम इंस्टैंट ओर टेलीग्राम को मीलाकर रखा गया है, instagram की बढ़ती पॉपुरलिटी का अंदाजा हम इस

बात से लगा सकते है एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के लांच होने के 24 घण्टे में 25 हजार लोगो से ज्यादा ने डाउनलोड कर लिया था।

इंस्टाग्राम लोगो को इतना पसंद आया की सीर्फ 9 महीने में ही ब्रेकिंग रिकॉर्ड 7 मिलियन यूजर हो गए थे।

ये तो हुई instgram से related जानकारी, हम जानेंगे की Instagram se paise kaise kamaye ( हिंदी में जाने 2021 ) –

1. Choose A Niche

अगर आप instagram पर अपना page या account बनाना चाहते हो, तो सबसे पहले आप अपना niche निश्चित कर ले।

क्योंकि अगर आपको अपना niche निश्चित नही होगा तो आप दुसरो लोगो को ठीक तरीके से समजा नही पाएंगे और आपका page रैंक नही कर पायेगा।

सबसे पहले आपको अपना niche निश्चित करना है और उसके बाद आपको अपने niche से सम्बंधित जानकारी शेयर करनी है।

ये पोस्ट को देखकर आप समझ गए होंगे आप कीस प्रकार से अपने intrest के हिसाब से अपना niche पसंद करके अपनी पोस्ट शेयर कर सकते है।

क्योंकि अगर आपका niche जितना स्पष्ट रहेगा आप अपने targeted लोगो को उतनी ही आसानी से जोड़ पायोगे, उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर पायोगे।

2. Choose Account Name

अपने niche को choose करने के बाद आप अपने account का नाम अपने niche से मिलते-जुलते शब्द से रखे।

इससे यह होगा की लोगो को आपका account पहचानने में आसानी होगी और आपके account की reach भी अच्छी होगी।

जैसे की आप gym के बहुत बड़े शौकीन हो ओर आपको gym के बारे में बहुत कुछ आता है तो आप अपने नाम के साथ gym जोड़ कर अपना account का नाम रख सकते हो जैसे की –

इससे आपके नाम के साथ आपका niche भी क्लियर हो गया और लोग आपको search करे या फीर gym को दोनों में आपकी engage बनी रहेगी।

3. Post frequency

अगर आपका account new है और आपके account की reach अभी बहुत कम है तो आपको contineously पोस्ट करना जरूरी है।

क्योंकि आप जितने ज्यादा पोस्ट sahre करोगे लोग आपके account से उतना ही जुड़ेंगे ओर आपके account की reach बढ़ेगी।

आप दीन में 4-5 पोस्ट रोजाना डालते रहिये नये-नये experiment कीजिये अपने niche के अनुसार।

क्योंकि लोग कुछ नया सीखना ओर देखना पसंद करते है।

4. Stories

अपने account की reach बढ़ाने के लिए आप stories का भी इस्तेमाल करे आप दीन में 4-5 stories अपलोड करे।

Stories से आप followers increase कर सकते है, stories लोगो को आकर्षित करती है और आप इसका फायदा उठा सकते है।

5. # (hashtag) का इस्तेमाल करके

आप अपने पोस्ट और स्टोरीज में #hashtag का इस्तेमाल करके आप followers increase कर सकते है।

आप अपने पोस्ट में #hashtag का इस्तेमाल location के लिये, culture, food, festival, sports, entertainmemt, shopping, travelling, gym, fashion, आदि चीजो का उपयोग करके followers increase कर सकते है।

6. Engagement

Engagement का सीधा मतलब है की लोग आप पर कितना विशवास करते है, ओर कीतने लोग आपसे जुड़े हुए है।

इसका मतलब हम एक example से समजते है, मान लीजिए की आपके 20k फॉलोवर्स है और आपने एक प्रोडक्ट ख़रीदने को बोला और उसकी लींक आपने अपने बायो में दे दी।

अब 20k फॉलोवर्स में से सिर्फ 2% लोगो ने ही ख़रीदा तो इसका मतलब है की आपकी engagemnet कम है।

और आपको engagement इनक्रीस करना होगा। आप engagement #hashtag का उपयोग करके बढ़ा सकते है।

अपने पोस्ट में उस पोस्ट से रिलेटेड #हैशटैग का इस्तेमाल करके आप फॉलोवर्स इनक्रीस कर सकते है, आप अपने हर पोस्ट में एक ही जैसे hashtag का इस्तेमाल न करे।

आप अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग hashtag का इस्तेमाल कर सकते है।

7. Cross Promotion

Cross promotion को आसान भाषा मे समजे तो ये एक account का पेज दूसरे account के पेज को एक दूसरे के पेज में पोस्ट करते है।

इसको एक example के द्वारा समजते है एक किसी का gym का page है और एक दूसरा gym का पेज है जिनके फॉलोवर्स सामान्य ही है।

अब जो पहले वाला page है बह दूसरे पेज बाले account से permission लेता है।

की क्या बे अपना पोस्ट उसके पेज पर शेयर कर सकता है।

ओर साथ ही में दूसरे पेज वाला account को ऑफर करता है,

कि आप अपना पोस्ट मेरे page (account) पर शेयर कर सकते हो, इसे cross promotion कहते है।

Instagram se paise kaise kamaye ( हिंदी में जाने 2021 )

आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टिप्स के द्वारा अच्छी income gain कर सकते है।

1. किसी के एकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाये

जब आपके followers ज्यादा हो जाते है और आपके एकाउंट की reach अच्छी खाशी हो जाती है।

तब दूसरे एकाउंट बाले आपसे contact करते है , उनका एकाउंट प्रमोट करबाने के लिए।

तब दूसरे एकाउंट बाले आपको उनका एकाउंट प्रमोट करने को बोलते है,

और इससे आप उनका एकाउंट को प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

2. Brand को promote करके

जब आप अपने niche के पसंद के एकाउंट को ग्रो कर लेते है तब दूसरे ब्रांड की comapny आपको उनका ब्रांड प्रमोट करने का ऑफर करती है।

ओर इसके लिये बो आपको अच्छा पैसा pay करते है, तो आप ब्रांड को प्रमोट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

3. Photos को बेचकर

अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपको फ़ोटो क्लिक करना पसंद है तो आप फ़ोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करके।

अपनी फोटो में अपना watermark ओर अपना contact लिख कर अपलोड कर सकते है,

अगर किसी को फ़ोटो परचेस करना होगा तो बो आपको कांटेक्ट करके फ़ोटो ख़रीद सकता है,

तो आप फ़ोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

4. Affiliate marketing

अगर affiliate marketing को समजे तो affiliate marketing में हम दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट

– हम अपने account से बेच सकते है।

ओर बह कंपनी हमे commision देती है, यानी की उस कंपनी का प्रोडक्ट हम अपने account के द्वारा बेच रहे है।

भारत में affiliate marketing की बात करे तो amozon affiliate प्रोग्राम करती है।

जैसे की आपका इंस्टाग्राम एकाउंट food से रिलेटेड है तो आप amozon से फ़ूड या ग्रॉससरी का प्रोडक्ट बेच सकते हो।

5. अपने प्रोडक्ट को बेचकर

आप इंस्टाग्राम पर अपने product को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हो।

उदारहण के तौर पर जैसे की आप ebook sell कर रहे हो तो उसे अपने इंस्टाग्राम पेज से प्रमोट करके instamojo से लिस्ट करके पैसा कमा सकते हो।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपना प्रोडक्ट का नाम और डिस्क्रिप्शन की कॉपी writing अच्छे –

से करे ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदे।

6. Instgram account bechkar

अगर आपके इंस्टाग्राम account की reach और engagement बहुत ज्यादा है और आपका account एक niche पर आधारित है,

तो आप अपना एकाउंट अच्छे पैसों में बेच सकते हो, ओर अच्छे पैसे कमा सकते हो पर आपके एकाउंट की reach और engagement अच्छी होनी चाहिये।

सारांश

दोस्तो, Instagram se paise kaise kamaye ( हिंदी में जाने 2021 ) ये ब्लॉग में आपको सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हुई होगी।

आशा करता हु दोस्तो, ये blog आपके लिए फायदेमंद होगा अगर आपको ये blog अच्छा लगे तो दोस्तो मुजे कमेंट करके जरूर बातये।

ओर कंप्यूटर से जुड़ी बातो को जानने के लिए क्लिक करे।